मुंबई, 15 जून, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) राज्य में मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार है, श्री फडनवीस ने ऋण माफी के लिए किसानों के आंदोलन की पृष्ठभूमि में राज्य में मध्यावधि चुनाव होने की अटकलें के परिप्रेक्ष्य में यह टिप्पणी की। उन्होंने किसानों की कर्ज माफी की पुरानी मांग को पूरा करने पर सहमति जताते हुये गत रविवार को उनके लिए ऋण माफी की घोषणा भी की थी। उन्होंने किसी दल का नाम लिए बिना कहा, “ जब किसान आंदोलन जारी था ,तभी कुछ लोगों ने कहा था कि वे सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेंगे। जवाब में मैंने कहा कि हम मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार हैं।” उन्होंने कहा, ”यदि कुछ लोग हमें मध्यावधि चुनाव की ओर ढकेलना चाहते हैं तो मुझे विश्वास है कि हम दोबारा सरकार का गठन करने में सफल होंगे।” महाराष्ट्र में हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा की सफलता से उत्साहित मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि राज्य के लोग राज्य में विभिन्न प्रदर्शनों के बावजूद भगवा दल के साथ हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-राकांपा अपने अच्छे दिनों में भी ऐसी सफलता हासिल नहीं कर सके। लोग इस सरकार पर भरोसा करते हैं।” उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले शिव सेना के सांसद संजय राउत ने एक मराठी समाचार चैनल से कहा था कि कर्ज माफी की घोषणा नहीं किए जाने पर शिव सेना भाजपा सरकार से समर्थन वापस ले सकती है।
शुक्रवार, 16 जून 2017
भाजपा मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार: फडनवीस
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें