नयी दिल्ली, 31 मई, कांग्रेस ने कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के नेतृत्व में ही अगला विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जी परमेश्वर को मंत्रिमंडल से तत्काल इस्तीफा देकर पूरा समय पार्टी को देने के लिए कहा है। श्री परमेश्वर की मदद के लिए श्री एस आर पाटिल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। श्री दिनेश गुंडुराव पहले से ही कार्यकारी अध्यक्ष हैं और वह इसी हैसियत से काम करते रहेंगे। पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने आज यहां बताया कि राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री डी के शिवकुमार को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। लोकसभा में पार्टी के सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री के एच मुनियप्पा को कांग्रेस कार्य समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता जे सतीश को आखिल भारतीय कांग्रेस का सचिव बनाया गया है।
गुरुवार, 1 जून 2017
कर्नाटक में सिद्धरमैया के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें