नयी दिल्ली, 15 जून, कांग्रेस ने रोशनी से जगमगाती स्पेन-मोरक्को सीमा को भारत-पाकिस्तान की सीमा के रूप में गृह मंत्रालय द्वारा दिखाये जाने को लेकर सरकार पर तीखा हमला करते हुए आज कहा कि झूठे आंकड़े देना मोदी सरकार की आदत बन गयी है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार न सिर्फ अपने काम को लेकर ही गलत आंकड़े दे रही है, बल्कि उसने अब दूसरे देशों की सीमा पर लगी फ्लड लाइट को भी अपनी सरकार की उपलब्धि बताकर वाहवाही लूटना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार गलत आंकड़े देकर देश की जनता को गुमराह करना बंद करे और यदि वास्तव में उसकी कोई उपलब्धि है तो उसकी प्रामाणिक जानकारी दे। उन्होंने कहा कि दूसरों के काम को अपना बताना इस सरकार की आदत बन चुकी है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए काम को यह पिछले तीन साल से अपनी उपलब्धि तो बता ही रही थी, अब इसने दूसरे देशों की उपलब्धियों को भी अपना बताना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह निंदनीय है कि सरकार ने दूसरे देशों की सीमा की तस्वीर छापकर उसे अपनी सीमा बताया है और उसे सरकार की उपलब्धियों में गिनाया है, जो शर्मनाक बात है। गौरतलब है कि गृह मंत्रालय की वर्ष 2016-17 की वार्षिक रिपोर्ट में रोशनी से जगमगाती स्पेन-मोरक्को की सीमा को भारत-पाकिस्तान सीमा के रूप में दिखाया गया है। मोदी सरकार ने इसे अपनी तीन साल की उपलब्धि बताते हुए जगमगाती सीमा की तस्वीर भी लगायी है। वास्तव में यह स्पेन-मोरक्को की सीमा की तस्वीर है, जिसे 2006 में स्पेन के एक फोटोग्राफर ने खींची थी।
शुक्रवार, 16 जून 2017
झूठे आंकड़े देना मोदी सरकार की आदत : कांग्रेस
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें