नयी दिल्ली 17 जून, विपक्ष के रोजगार के अवसर घटने के आरोपों को खारिज करते हुए केंद्रीय रोजगार एवं श्रम मंत्री बंडारु दत्तात्रेय ने आज कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के मंद रहने के बावजूद देश में बेराेजगारी की वृद्धि दर घट रही है। श्री दत्तात्रेय ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि रोजगार के अवसरों का सृजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता है और सरकार सत्ता में आने के पहले दिन से ही इस दिशा में बढ़ रही है। सरकार की मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, डिजीटल इंडिया, प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना और मु्द्रा योजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने दावा किया कि देश में बेरोजगारी की वृद्धि दर घट रही है जबकि विश्व स्तर पर इसमें तेजी आ रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ रोजगार के अवसर घटने के आरोप मात्र दुष्प्रचार है। सच्चाई यह है कि देश में बेराेजगारी की वृद्धि दर घट रही है।’’ उन्होेंने कहा कि श्रम ब्यूरो के आंकड़े पूरे परिदृश्य को पेश नहीं करते हैं। श्रम ब्यूराे मात्र आठ क्षेत्रों के आंकड़े एकत्र करता है। इसमें भी केवल उन उद्याेग इकाईयों शामिल किया जाता है जिनमें कम से कम 10 लाेग कार्यरत हों। देश का 98.5 प्रतिशत श्रमबल छोटे उद्याेगों में काम करता है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं में स्व रोजगार पर जोर दिया जा रहा है जो श्रम ब्यूरो के आंकड़ों में शामिल नहीं होता है। श्रम ब्यूरो के हाल में जारी किए आंकड़ों के अनुसार देश औपचारिक क्षेत्र में रोजगार के अवसर घटे हैं।
रविवार, 18 जून 2017
बेराेजगारी की वृद्धि दर घट रही है : दत्तात्रेय
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें