लंदन, 18 जून, आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल करने वाले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने रविवार को कहा कि उन्होंने पहले मैच की हार के बाद अपने खिलाड़ियों से कहा था कि टूर्नामेंट अभी समाप्त नहीं हुआ है। सरफराज़ ने फाइनल जीतने के बाद कहा“ पहले मैच में भारत से मिली बड़ी हार के बाद मैंने अपने खिलाड़ियों से कहा था कि टूर्नामेंट अभी समाप्त नहीं हुआ है और वे वापसी कर सकते हैं। हमने वापसी की, हम आज फाइनल खेले और हमने खिताब जीता।” मैन ऑफ द मैच बने शतकधारी फखर जमान की तारीफ करते हुये सरफराज़ ने कहा“ वह एक जबरदस्त बल्लेबाज है और अपने पहले ही आईसीसी टूर्नामेंट में उन्होंने चैंपियन की तरह बल्लेबाजी की। वह भविष्य में पाकिस्तान के लिये महान खिलाड़ी बन सकते हैं।” अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से अभिभूत सरफराज़ ने कहा“ पूरा श्रेय गेंदबाजों आमिर, हसन, शादाब, जुनैद और हफीज को जाता है जिन्होंने शानदार गेंदबाजी की। यह एक युवा टीम है और मैं अपने खिलाड़ियों को इस खिताब का श्रेय देता हूं। इस जीत से पाकिस्तानी क्रिकेट का मनोबल ऊंचा होगा। हम अब चैंपियन हैं और यह मेरे और मेरे देश के लिये एक गर्व का क्षण है।”
रविवार, 18 जून 2017
मैंने पहले कहा था टूर्नामेंट अभी समाप्त नहीं हुआ है : सरफराज
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें