श्रीनगर, 17 जून, जम्मू-कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही विपक्ष द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को वर्तमान स्वरूप में लागू करने पर असहमति जताने के कारण आज इस पर चर्चा के बिना अनश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गयी। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के तुरंत बाद अध्यक्ष देविंदर गुप्ता ने सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी। राज्यपाल एन एन वोहरा ने राज्य मंत्रिमंडन की सलाह पर जीएसटी पर चर्चा के लिए आज विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था लेकिन नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रस समेत सभी विपक्षी दलों के वर्तमान स्वरूप में जीएसटी को लागू करने पर सहमति नहीं बन पाने के कारण इस पर चर्चा नहीं हो सकी। इसके कारण देश भर में एक जुलाई से जीएसटी लागू करने की तय अवधि पर जम्मू-कश्मीर में यह लागू नहीं हो पाएगा। सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष के बीच इस मसले पर किसी किस्म का समझौता होने के बाद राज्यपाल को विधानसभा का सत्र फिर बुलाना होगा। विधानसभा सत्र की शुरूआत से पहले सर्वदलीय बैठक बुलायी गयी। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री अब्दुल रहमान वीरी ने सभी सदस्यों को आश्वासन दिया कि विधानसभा की अनुमति के बगैर जीएसटी लागू नहीं किया जाएगा।
रविवार, 18 जून 2017
जम्मू-कश्मीर विस GST पर चर्चा के बिना अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें