रोगी कल्याण समिति कर रही हे एम्बुलेंस वाहन चालको को शोषण
पारा--- ; अनिल श्रीवास्तव द्ध कहने को तो शासन व जिला प्रशासन की कई बडी बडी बाते हे व अपनी बात मनवाने के लिए या युॅ कहे अपनी बात दुसरो पर थोपने के लिए आदेश हे पर शासन द्वारा दिए गए आदेश पर जिला प्रशासन स्वंय कितना अमल करता हे यह विचारणीय हे। यहा हम बात कर रहे हे प्रदेश सरकार के श्रमिको के हित मे जारी किए गए उन आदेशो की जिसे लागु करने व मनवाने के लिए जिला प्रशासन अपनी अधिनस्थ इकाई श्रम विभाग के द्वारा हमेशा कमर कसकर मनवाने के दावे करता हे। पर ऐसा लगता नही कि श्रम विभाग श्रमिको को उनका वजिब हक दिलाने के लिए कटी बद्ध हे। यहा चिराग तले ही अंधेरा हे। शासन के नुमाईदे व जिले के मुखिया जहा स्वयं अपने ही श्रमिक जोकी चैबीसो घण्टे काम करने व अर्लट रहने वाले हे उनको वाजिब हक देने मे पिछे हे। ऐसा ही एक मामला गत दिनो प्रकाश मे आया हे जिसमे जिलाधीश स्वयं उस समिति के अध्यक्ष हे। यह मामला हे स्वास्थ्य विभाग का जहा जिले के चार शासकिय चिकित्सालय मे रोगी कल्याण समिति कार्य कर रही हे। इन सभी रोगी कल्याण समितियो का अध्यक्ष कलेक्टर हे। जिले भर के शासकिय चिकित्सालयो मे जब से रोगी कल्याण समिति अस्तित्व मे आई हे। वर्तमान मे जिले के चार शासकिय चिकित्सालय पारा,राणापुर,रायपुरिया व थांदला मे रोगी कल्याण समिति सरकारी अस्पतालो का बहूत कुछ मंेटीनेन्स इसी रोगी कल्याण समिती के द्वारा किया या करवाया जा रहा हे। यहा तक चिकित्सालय के एम्बुलेंस वाहन के रख रखाव व वाहन चालक सहीत सारा खर्चा समिति ही वहन कर करती हे। जबसे जिले भर मे जहा जहा रोगी कल्याण समिति बनी हे वहा समिति के द्वारा ऐम्बुलेन्स वाहन के चालक की नियुक्ती समिति के अध्यक्ष व तत्कालीन जिला कलेक्टर की अनुशनसा पर एक हजार रुपए प्रतिमाह पर की गई थी। रोगी कल्याण समिति को अस्तित्व मे आए आज करिब 13 वर्ष होगए हे। तब से प्रत्येक एम्बुलेन्स वाहन पर एक ही चालक की नियुक्ती हे जो कि चैबीसो घण्टे अपनी सेवाए दे रहा हें। आर्थिक तंगी के हालत से गुजर रहे उम्र दराज इन वाहन चालको ने कलेक्टर से भी अपनी मजदुरी बडाने की गुहार कई बार लगाई हे बावजुद इसके इन वाहन चालको की सुनने वाला कोई नही।
वेतन वृद्धि को लंेकर कई बार दिए आवेदन---रोगी कल्याण समिति के वाहन चालको ने कई बार जिले के कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा व स्वास्थय अधिकारी को वेतन वृद्धि को लेकर आवेदन दिए जिसको लेकर मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ने अपने पत्र क्रमांक स्थापना/07/212-15 के मार्फत रोगी कल्याण समिति को को आदेशित किया था की समिति की बेठक मे वाहन चालको को कलेक्टर रेट के बाराबर नियमानुसार मानदेय देने का प्रस्ताव पारित कर कार्यालय को अवगत करावे। बावजुद इसके आज तक समिति की बेठक नही हुई या इस संबंध मे प्रस्ताव पारित नही किया गया। वही वर्ष 2014 मे कार्यालय सिविल सर्जन झाबुआ ने दिनांक 02/06/2014 को आदेश क्रमांक/रोकस/2014/1704 निकाला जिसमे समिति के कर्मचारीयो को कलेक्टर रेट से मानदेय देने कि बात कही गई थी। उक्त आदेश के विरुद्ध 25 दिनो बाद पुनः कार्यालय सिविल सर्जन झाबुआ ने दिनोक 27/06/2014/2051-5-4 को पुर्व मे दिए गए आदेश के निरस्ती करण का आदेश निकाल गया व लेख लिखा गया की समिती की बेठक होने तक उक्त आदेश को निरस्त किया जाता हे।
नही देरहे कलेक्टर रेट की मजदंुरी ----रोगी कल्याण समिति मे नियुक्त इन वाहन चालको का मानदेय समय समय पर बडाया भी गया हे व वर्तमान मे इन को पेतीस सो रुपए प्रतिमाह दिया जा रहा हे। किन्तु बेतहासा महगांई के इस दोर मे समिति द्वारा दिया जा रहा मानदेय वर्तमान महंगाई के हिसाब से न्याय संगत नही हे। वर्तमान मे हम यहा कलेक्टर रेट के आधार पर कुशल श्रमिक की मजदुरी की बात करे तो वह 312 रुपए प्रति दिन हे। इस आधार पर यदि एम्बुलेंस वाहन चालक की बात करे तो एक माह का मानदेय नो हजार रुपए से भी ज्यादा बनता हे जोकि उसको नही दिया जा कर मात्र पंैतीस सो रुपए देकर खुले आम जिला प्रशासन की देख रेख मे उसका शोषण किया जा रहा हे।
श्रम विभाग नही करता हे जांच ---श्रम विभाग जहा सभी प्रायवेट फर्मो की समय समय पर जांच करता हे कि निजि क्षेत्र की कम्पनीया सरकारी आदेश का परिपालन सही ढंग से कर ही हे अथवा नही। वही शासकिय विभागो मे कार्यरत इन मजदुरो की क्यो समय समय पर जांच न कर क्यु अपनी आंखे मुंद कर बेठा हे क्या श्रम विभाग की कोई जवाब दारी नही बनती के वह स्वयं संज्ञान लेकर जिले भर के शासकिय विभागो मे कार्यरत देनिक वेतन भोगी अथवा मजदुरो को संबधित विभाग द्वारा दी जा रही मजदुरी की समय समय पर जांच करे। व मजदुरो को उनका वजिब हक दिलवाए।
ये कहना हे इनका : वाहन चालको की जो समस्या हे उसकी शिकायत आप मुझे वर्क आर्डर सहीत करवाये। मे मामले को देखता हु। : शेलेन्द्र सिह सोलंकी, जिला श्रम अधिकारी झाबुआ
2द्धरोगी कल्याण समीती मे कार्य के आधार पर भुगतान किया जाता हे। नियमित तोर पर कार्य नही लिया जाता हे जब आश्यक्ता होती हे तभी बुलाते हे। शेष समय मे चालक लोग अपना निजि कोई भी कार्य कर सकते हे। उक्त नियुक्ती अनुबंध के आधार पर है। वेसे भी अब जिले मे 108 आगई हे सभी कार्य उसी से हो रहे हे।
साई बाबा स्वयं पर्यावरण प्रेमी थे- विधायक शांतिलाल बिलवाल
- मंदिर परिसर में पौधारोपण करना हम सभी का नैतिक दायित्व- एसपी महेषचन्द्र जैन
- त्रिदिवसीय गुरूपूर्णिमोत्सव के आमंत्रणपत्र का किया गया विमोचन
झाबुआ । आगामी 9 जुलाई गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर शिरडी साई मंदिर पुलिस लाईन में मनाये जाने वाले त्रि दिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव एवं विशाल भंडारा एवं साई पालकी आयोजन को लेकर गुरूवार को साई मंदिर पर आमंत्रण पत्र का विमोचन क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । आमंत्रण के विमोचन के अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल ने साई भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि साईबाबा सर्वधर्म समभाव के प्रणेता रहे है। उन्हो ने जाति पाति के भेद भाव को मिटा कर सभी धर्म के लोगों को अपनाया । श्रद्धा एवं सबुरी जैसे महामंत्र के माध्यम से उन्होने जीवन जीने की कला बताई । श्री बिलवाल ने कहा कि साईबाबा स्वयं पर्यावरण सरंक्षण के उदाहरण रहे है उन्होने मिट्टी के घडो में जल भर कर शिरडी में बगीचें को हरा भरा बनाया था। हमे भी बाबा के जीवनदर्शन का अनुकरण करते हुए अधिक से पौधारोपण करके हरितिमा से इस धरती को आच्छादित करने में अपनी भूमिका निभाना होगी । पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन ने विमोचन के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि त्रिदिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव के दौरान युवा साई समिति के 125 सदस्यों कोसाई मंदिर परिसर में विभिन्न प्रजातियों को फुलों के पौधारोपण करके यहां सुंदर बगीचा तेयार करने में अपनी भूमिका को निभाना होगा । श्री जैन ने कहा कि पर्यावरण सरंक्षण के लिये वृक्षारोपण करना हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है और जनहित को देखते हुए हमे यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर करना चाहिये । त्रिदिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए दिलीप कुशवाह ने बताया कि 7 जुलाई शुक्रवार को प्रातः 7-30 बजे साई आरती, 11 बजे गणेश पूजन एवं श्री सत्यनारायण कथा एवं सायंकाल 7-30 बजे आरती होगी । 8 जुलाई शनिवार को प्रातः 7-30 बजे साई बाबा की आरती होगी । प्रातः 10 बजे मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया जावेगा, सायंकाल 7-30 बजे साई आरती तथा रात्री 8 बजे से बजरंगबाण का पाठ होगा । 9 जुलाई को गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रातः 5-30 बजे कांकड आतरी व बाबा का अभिषेक होगा, 7-30 बजे प्रातः मंगला आरती होगी, प्रातः 10 बजे से सायंकाल 4 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन होगा, सायं 4-30 बजे से विशाल साई पालकी शोभायात्रा निकाली जावेगी जिसमे साई बाबा नगर भ्रमण कर नगरवासियों को दर्शन देगें । रात्र 8-30 बजे महा आरती होगी तथा रात्री 9 बजे महा प्रसादी एवं इन्दौर के कलाकारों द्वारा रंगारंग आतिशबाजी की जावेगी । रात्री 11 बजे बाबा की शयन आरती के साथ त्रि दिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव का समापन होगा । श्री कुशवाह ने बताया कि इन्दौर के कलाकारों द्वारा मंदिर की आकर्षक साज सज्जा की जावेगी, रंगा रंग आतिशबाजी मुख्य आकर्षण रहेगा । पालकी के दौरान आदिवासी नर्तक दल आलीराजपुर, झाबुआ के बेंड एवं ताशा पार्टी, नाशीक के ढोल, बच्चों के लिये मिक्की माउस, गणेश जी बंदर आदि मनोरंजक माहौल पैदा करेगें । साई मंदिर परिसर में आयोजित आमंत्रण पत्र विमोचन के अवसर पर सकल व्यापारी संघ के सचिव कमलेश पटेल, राजेश भावसार, राजेन्द्र सोनी, अतीक शेख, रमेश डोसी एडवोकेट, आनंदीलाल संघवी, मुकेश बैरागी, अमीत जैन, अजय रामावत,पूजारी दिनेश गोस्वामी सहित युवा साई समिति के सभी युवा सदस्य उपस्थित थे । इस अवसर पर मंदिर परिसर में ही युवा साई समिति की बैठक आयोजित कर त्रिदिवसीय आयोजन को सफल बनाने के लिये कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया । कार्यक्रम संयोजक श्रीमती कविता शैलेन्द्र सिंगार के मार्गदर्शन में नगर के सभी 18 वार्डो में 5-5 युवा साई समिति के सदस्यों की टीम घर घर भ्रमण कर आमंत्रण पत्रों का वितरण करेगी तथा कार्यक्रम को श्रद्धा एवं भक्ति से परिपूर्ण बनाने के लिये सभी सदस्यों को सौपे गये दायित्वों को पूरा करने का आव्हान किया गया । अंत में आभार प्रदर्शन के साथ बैठक का समापन हुआ ।
चार धाम यात्रियो का भव्य स्वागत
पिटोल । विगत माह पिटोल ,कुन्दनपूर , राणापूर एवं झाबुआ से सवारीयो का जत्था अन्नुपुर्णा बस द्वारा आयोजित यात्रा करके आज दिनांक 15.06.2017 को सभी यात्री चार धाम यात्रा करके सकुसल वापस पिटोल पहुचे। पिटोल पहुचाने पर स्थानीय बस स्टेण्ड़ पर होटल प्रेमछाया पर सभी यात्रीयो का पुष्प माला से स्वागत किया गया जिसके पश्चात् सभी यात्रीयो को ढ़ोल बाजे के साथ स्थानीय राधाकृष्ण मन्दीर पर जुलुस रूप में लाया गया एवं सभी यात्रीयो को स्वल्पाहार एवं जलपान कराके अपने अपने घर विदा किया ।
‘‘स्कुल चले हम‘‘, जनप्रतिनिधियों के साथ प्रवेशोत्सव करडावद स्कुल में आयोजित
झाबुआ । आज 15 जून को स्कुल चले हम अभियान के अन्तर्गत प्रवेशोत्सव का आयोजन करडावद बडी माध्यमिक शाला भवन में आयोजित किया गया। प्रवेशोत्सव के इस आयोजन में माननीय विद्यायक श्री शांतीलाल बिलवाल जिला पंचायत सदस्य श्री मेगजी अमलियार, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, सहा.आयुक्त श्रीमती शकुन्तला डामोर, श्री दौलत भावसार, सरपंच श्रीमती पूंजी छगन डामोर, श्री राजा ठाकुर, श्री कल्याणसिंह डामोर, श्री हेमचन्द डामोर, प्राचार्य शान्तीलाल श्रीवास्तव उपस्थित थे। उपस्थित अतिथियों ने प्रथम कक्षा में प्रवेश लें रहे बच्चों को पुस्तक, पेन, पेन्सिल प्रदान की गयी एवं पुष्पगुच्छ से अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में करडावद बडी के वे छात्र जिनके द्वारा कक्षा में अच्छे अंक के साथ परिक्षा उर्तिण की है उन्हें भी पुरस्कृत किया गया एवं पुष्पमाला से स्वागत किया। माननीय विधायक श्री शान्तीलाल बिलवाल ने प्रवेशोत्सव पर बच्चों को एवं बच्चों के पालकों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक बच्चों को स्कुल में प्रवेश दिलवाये आस-पास के बच्चे रिश्तेदारो के बच्चे शिक्षा से वंचित न हो शासन हर स्तर पर आपकों मदद देगा। आप शिक्षा से निरन्तर आगे बढने का संकल्प लेवे। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहां की इस गांव के जनप्रतिनिधि, कोटवार, आंगनवाडी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक, स्थानीय शिक्षक, अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी जो इस गांव से जुडे है उनका उत्तरदायित्व है कि एक भी बच्चा स्कुल आने से वंचित ना हो एवं इसकी सतत समीक्षा करे। बच्चे कुपोषित ना हो इसका विशेष ध्यान रखे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुराग चैधरी ने अपने उद्बोधन में कहा की बच्चों को युनिफार्म दी जावे। एवं मीनू अनुसार नियमित भोजन के लिये प्रतिबद्ध रहे। उच्च शिक्षा कें लिये सतत प्रयास करे। यहाॅ के बच्चे आई.जेईई मेन्स, एम.बी.बी. एस के लिये तैयार करे उच्च शिक्षा से उच्च पद प्राप्त करे। जिले को स्वर्णिम बनाए, स्वच्छ बनाएं एवं साक्षर बनाए। श्री दौलत जी भावसार एवं श्री मेगजी अमलियार जि.पं.सदस्य ने भी विचार व्यक्त कियंे। जिले के बालिका शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत संस्था ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुती दी। एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम द्वारा जिला एवं ब्लाक समन्व्यक ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी। कार्यक्रम का संचालन डीपीसी श्री लक्ष्मीनारायण प्रजापंत ने किया एवं आभार सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने करडावद स्कुल को दो पालियों में शुरू करने के निर्देश के साथ स्थानिय बच्चो की मांग को पुरा करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
स्कुल चले हम अभियान के प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाई
झाबुआ । माननीय विधायक श्री शान्तीलाल बिलवाल, मा. जिला पंचायत सदस्य श्री मेगजी अमलियार, सरपंच श्रीमती पूंजी छगन डामोर एवं स्थानिय जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने स्कुल चले हम अभियान के लिये तैयार किये गये प्रचार रथ को करडावद बडी में माध्यमिक शाला से हरी झण्डी देकर व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये रवाना किया।
बुरी नियत से हाथ पकडा
झाबुआ । फरि0 ने बताया कि अपने घर के पीछे काम कर रही थी कि आरोपी दाडमचंद पिता नगीनलाल धामनिया निवासी मदरानी आया व फरि. को मै तुझे पसंद करता हूं कहकर बुरी नियत से हाथ पकड़ा व चिल्लाने पर भाग गया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रं. 188/17 धारा 354 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अवैध शराब जब्त
झाबुआ । आरोपी चन्दु पिता नक्का गणावा उम्र 45 साल निवासी वागवा, के अवैध कब्जे से 800/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना राणापुर में अपराध क्रं0 298/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दुर्घटना के तीन अपराध पंजीबद्व
झाबुआ । फरि. प्रताप पिता प्रेमसिंह बंजारा उम्र 27 साल निवासी बेडावली ने बताया कि आरोपी तुफान क्रं. एमपी-45बीबी- 1338 का चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन को रिवर्स लेकर फरि. की मैजिक वाहन को टक्कर मारकर नुकशान किया। प्रकरण में थाना
मेघनगर में अपराध क्रं. 209/17 धारा 279 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
फरि. बादर पिता किका भाबोर उम्र 35 साल निवासी गोपालपुरा ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाकर लाया व फरि. के लड़के मोरपाल की मो.सा. को टक्कर मार कर चोंट पहुचायी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रंमांक 182/17 धारा- 279,337 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरि. पारस पिता हरचंद डोडियार उम्र 19 साल निवासी रामपुरिया ने बताया कि अज्ञात मो. सा. चालक तेज गति व लापरवाही पूर्वक मो. सा. को चलाकर लाया व बदरू डोडियार को टक्कर माकर चेंाट पहुचायी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं 280/17 धारा 279,337 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें