कपिल मिश्रा के साथ विधानसभा में हाथापाई, मार्शल ने बाहर निकाला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 1 जून 2017

कपिल मिश्रा के साथ विधानसभा में हाथापाई, मार्शल ने बाहर निकाला

kapil-mishra-marshalled-out-of-delhi-assembly
नयी दिल्ली, 31 मई, दिल्ली विधानसभा में आज कार्यवाही में अवरोध पैदा करने पर आम आदमी पार्टी(आप) के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के साथ पार्टी विधायकों ने हाथापाई की और उन्हें मार्शल के जरिये बाहर कर दिया गया । वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) विधेयक को पारित करने के लिये विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था । उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली के अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता को लेकर बयान दे रहे थे । श्री मिश्रा इस दौरान हाथ में एक बैनर लेकर खड़े हो गये , जिस पर लिखा था कि अरविंद केजरीवाल और सत्येन्द्र जैन के भ्रष्टाचार, हवाला कारोबार, कालेधन, विदेशी यात्राओं और सगे संबंधियों को लाभ पहुंचाने के मामले में विशेष सत्र का आयोजन जनता के बीच रामलीला मैदान में आयोजित किया जाये । आप के विधायकों ने सदन में उनसे हाथापाई की और अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने श्री मिश्रा को सदन से बाहर करने के लिये मार्शल को आदेश दिया । गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर श्री मिश्रा को मंत्रिमंडल से हटाने के साथ ही पार्टी से भी निलंबित कर दिया गया था। श्री मिश्रा ने हाल ही में 300 करोड़ रूपये का दवा घोटाले का आरोप लगाया था। श्री मिश्रा ने सदन से निकाले जाने के बाद कहा“मैंने कल ही विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर पाँच मिनट का समय मांगा था । मेरे साथ मदन लाल और अमानतुल्लाह खान समेत कई विधायकों ने मारपीट की है।” उन्होंने आरोप लगाया कि विधायकों ने श्री सिसोदिया के इशारे पर मारपीट की है। उन्होंने कहा कि 03 जून को वह उन सबूतों की प्रदर्शनी काॅन्स्टिट्यूशन क्लब में लगायेंगे , जिसमें हाल ही में सार्वजनिक किये गये विभिन्न घोटाले के कथित दस्तावेजों को प्रदर्शित करेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं: