कोच्चि, 17 जून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि शहरी योजना में जनोन्मुखी दृष्टिकोण अपनाकर आमूलचूल परिवर्तन की आवश्यकता है, श्री मोदी ने कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन करने और उसमें यात्रा करने के बाद कहा, “पिछले तीन वर्ष में मेरी सरकार ने देश के समेकित विकास पर ध्यान केंद्रित किया है। रेलवे, सड़क और बिजली को प्राथमिकता दी गयी है। ‘प्रगति’ की बैठकों में मैंने आठ लाख करोड़ रुपये से अधिक की लागत की लगभग 175 परियोजनाओं की निजी तौर पर समीक्षा की है। हमने अड़चनों को दूर किया है और इन क्षेत्रों में क्रियान्वयन की औसत दर बढ़ी है। अब हम बुनियादी ढांचे को और उन्नत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।” इस मेट्रो परियोजना की कई विशेषताएं हैं। यह आधुनिक सिग्नल प्रणाली ‘कम्युनिकेशन बेस्ड ट्रेन कंट्रोल सिग्नलिंग सिस्टम’ के साथ स्थापित पहली मेट्रो परियोजना है। इसके कोचों का निर्माण फ्रांस की आल्सटम कंपनी ने चेन्नई स्थित संयंत्र में किया है जिससे ‘मेक इन इंडिया’ का विजन प्रतिबिंबित होता है। कोच्चि मेट्रो शुरू होने से शहर के सार्वजनिक परिवहन का पूरा नेटवर्क एक प्रणाली के अंतर्गत शामिल हो गया है। इस पूरी प्रणाली की समय सारिणी और टिकट एक जैसे होंगे तथा केंद्रीयकृत कमान एवं नियंत्रण होगा। यह शहर में गैर मोटरचालित परिवहन प्रणाली को बढ़ावा देने और शहर के अंतिम छोर को भी सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क के दायरे में लाने पर ध्यान केंद्रित करेगी।
रविवार, 18 जून 2017
मोदी का शहरी योजना में आमूलचूल परिवर्तन का आह्वान
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें