राष्ट्रपति चुनाव पर बात हुयी पर नाम नहीं आया सामने - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 जून 2017

राष्ट्रपति चुनाव पर बात हुयी पर नाम नहीं आया सामने

names-have-not-come-up-in-front-of-presidential-election
नयी दिल्ली 16 जून, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आम सहमति बनाने के लिए सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्ष के बीच आज बातचीत हुयी लेकिन उम्मीदवार का नाम सामने नहीं अाने से बात आगे नहीं बढ़ सकी। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर आम सहमति बनाने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा गठित समिति ने आज विपक्षी दलों के नेताओं के साथ इस सिलसिले में बातचीत की प्रक्रिया तेज कर दी । समिति के सदस्यों राजनाथ सिंह तथा एम वेंकैया नायडु ने आज पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी से अलग अलग बातचीत की। इसके बाद श्री नायडू ने इस सिलसिले में बहुजन समाज पार्टी महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डी राजा तथा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। विपक्ष को उम्मीद थी कि बातचीत में भाजपा नेता राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लियेे कोई नाम सुझाएंगे लेकिन इसके उलट उन्होंने विपक्ष से ही उम्मीदवार का नाम जानने का प्रयास किया। कांग्रेस और माकपा ने इस पर निराशा जताते हुये कहा कि जब नाम ही सामने नहीं आयेगा तो उस पर आम राय कैसे बनेगी। भाजपा नेताओं की श्रीमती गांधी के साथ उनके आवास पर हुई बातचीत में पार्टी के दो वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद तथा मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे। मुलाकात के बाद श्री आजाद और श्री खड़गे ने कहा कि भाजपा नेताओं ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम का खुलासा नहीं किया, बल्कि उन्होंने श्रीमती गांधी से ही उम्मीदवार का नाम जानने का प्रयास किया। कांग्रेस को उम्मीद थी कि भाजपा नेता इस मुलाकात में कोई नाम सुझायेंगे ताकि कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी के भीतर तथा अन्य विपक्षी दलों के नेताओं के साथ उस पर विचार विमर्श कर सकें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कांग्रेस द्वारा सहयोग करने संबंधी सवाल पर श्री आजाद ने कहा कि जब भाजपा की तरफ से कोई नाम ही नहीं सुझाया गया तो फिर सहयोग देने या विचार करने का सवाल ही कहां उठता है।

कोई टिप्पणी नहीं: