नयी दिल्ली, 18 जून, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एम. वेंकैया नायडू ने आज कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार की घोषणा 23 जून से पहले कर दी जाएगी। श्री नायडू ने यहां केन्द्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख राम विलास पासवान से मुलाकात के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होेंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति पद के लिए राजग के उम्मीदवार के बारे में फैसला और नाम की घोषणा 23 जून से पहले होगी।” सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं ने राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में चर्चा की। श्री नायडू ने इस संबंध में समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल के साथ भी चर्चा की है। श्री पासवान ने कहा है कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का सम्मान करेगी। ऐसा समझा जा रहा है कि सपा नेताओं ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर एक व्यक्ति का नाम उछाला है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने तृणमूल कांग्रेस और बीजू जनता दल के नेताओं के साथ राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के संबंध में बातचीत की। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी कई दलों के नेताओं के साथ इस संबंध में विचार विमर्श किया है। भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर आम सहमति बनाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, श्री जेटली और श्री नायडू की एक समिति का गठन किया है। ये नेता देश भर में सभी राजनीतिक दलों के नेताआें से मिल रहे हैं। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र 28 जून तक भरे जाने हैं और 29 जून को इनकी जांच होगी। इसके लिए 17 जुलाई को मतदान होना है।
रविवार, 18 जून 2017
राष्ट्रपति पद के लिए राजग उम्मीदवार की घोषणा 23 जून से पहले: नायडू
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें