नयी दिल्ली, 15 जून, केंद्र सरकार नये एटर्नी जनरल की नियुक्ति उचित समय पर उच्चस्तरीय बातचीत के जरिये करेगी, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एटर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पद से हटने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी इच्छा का सम्मान करती है और उनके बेहतरीन कार्यों की सराहना भी करती है। श्री प्रसाद ने कहा, “हमने एटर्नी जनरल (मुकुल रोहतगी) के अनुरोध पर विचार किया है। वह व्यक्तिगत कारणों से पद से हटना चाह रहे हैं। श्री रोहतगी बेहतरीन एटर्नी जनरल रहे हैं। उन्होंने बेहतरीन सेवा दी है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि नये एटर्नी जनरल की नियुक्ति उचित समय पर और उच्चस्तरीय बातचीत के जरिये की जायेगी। ऐसी खबर आ रही है कि श्री रोहतगी फिर से निजी वकालत पेशे में आना चाह रहे हैं और इसके लिए उन्होंने एटर्नी जनरल पद से हटने का मन बनाया है। मई 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बनने के बाद श्री रोहतगी को एटर्नी जनरल नियुक्त किया गया था। हाल ही में नियुक्तियों से संबंधित मंत्रिमंडलीय समिति ने अगले आदेश तक श्री रोहतगी को सेवा विस्तार देने का फैसला किया है।
शुक्रवार, 16 जून 2017
नये एजी की नियुक्ति उच्चस्तरीय विमर्श के बाद होगी : प्रसाद
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें