पलानीस्वामी एवं अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की मांग को लेकर याचिका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 जून 2017

पलानीस्वामी एवं अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की मांग को लेकर याचिका

petition-demanding-fir-against-palaniswamy-and-others
चेन्नई 18 जून, तमिलनाडु में हाईप्रोफाइल आर के नगर विधानसभा सीट के लिये उपचुनाव के दौरान वोट के बदले नोट मामले को लेकर मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और अन्य मंत्रियों सहित छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किये जाने के आदेश की मांग को लेकर याचिका दायर की गयी है। अधिवक्ता वैराकन्नान ने सूचना के अधिकार के तहत चुनाव आयोग से जानकारी मांगी थी कि आरके नगर उपचुनाव को क्यों रद्द कर दिया गया और इस संबंध में क्या कार्रवाई की गयी। जवाब में खुलासा हुआ था कि चुनाव आयोग ने संबंधित मंत्रियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किये जाने के आदेश दिये थे , लेकिन बाद में इस आदेश को रद्द कर दिया गया। चुनाव आयोग से मिले जवाब के परिप्रेक्ष्य में श्री वैराकन्नान ने मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका दायर करके मुख्यमंत्री सहित राज्य के मंत्री टी थंगामानी, के एक सेंगोटियान, विजय भास्कर और अन्नाद्रमुक(अम्मा) उम्मीदवार टीटीवी दिनाकरण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किये जाने का आदेश दिए जोन मांग की है। याचिका पर अगले सप्ताह मंगलवार को सुनवाई हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: