जकार्ता, 17 जून, जाइंट किलर एच एस प्रणय के सुनहरे अभियान का आज अंत हो गया जब वह इंडोनेशिया सुपर सीरिज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जापान के काजूमासा सकाइ से हारकर बाहर हो गए । ओलंपिक रजत पदक विजेता ली चोंग वेइ और स्वर्ण पदक विजेता चेन लोंग को हराने वाले दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय को पांच बार मैच प्वाइंट मिले लेकिन वह उन्हें भुना नहीं सके । वह 77 मिनट तक चला मुकाबला 21 - 17 , 26 - 28 और 18 - 21 से हार गए । प्रणय 2013 में इसी प्रतिद्वंद्वी से हार गए थे । उन्होंने सकाइ का बखूबी सामना किया लेकिन रैलियां पूरी करने में नाकाम रहे ।सकाइ ने शटल पर बेहतर नियंत्रण दिखाया और विजयी रहे । पहले गेम में स्कोर 2 . 2 से बराबर था लेकिन बाद में भारतीय खिलाड़ी ने 4 . 2 से बढत बना ली और ब्रेक तक बढत 11 . 6 की हो गई । एक समय 19 . 15 की बढत होने के बाद उन्हें गेम प्वाइंट मिला लेकिन उनका शाट वाइड रहा । जापानी खिलाड़ी ने दो गेम प्वाइंट बचाये लेकिन उनका स्मैश नेट के भीतर चला गया । दूसरे गेम में पलड़ा बराबर रहा । सकाइ ने 5 . 1 से बढत बना ली लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अंतर 4 . 5 का कर दिया । इसके बाद सकाइ ने 11 . 5 की बढत बना ली और प्रणय की रिटर्न नेट के भीतर चली गई।दोनों के बीच लंबी रैली चली जिसे प्रणय पूरी नहीं कर सके और कई सहज गलतियां की । प्रणय ने इसके बाद डटकर मुकाबला किया और एक समय स्कोर 18 . 18 हो गया । सकाइ ने अपना पहला मैच प्वाइंट भुनाते हुए स्कोर 20 . 19 कर लिया । जापानी खिलाड़ी ने 27 . 26 की बढत बनाई और प्रणय का स्मैश नेट में जाने से यह गेम जीत लिया । तीसरे गेम में भी प्रणय की सहज गलतियों का फायदा उठाकर सकाई ने गेम और मैच जीत लिया ।
रविवार, 18 जून 2017
प्रणय के सुनहरे अभियान का सेमीफाइनल में अंत
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें