पटना 16 जून, राष्ट्रीय जनता दल(राजद)अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव ने एक निजी समाचार चैनल के पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं देने के मुद्दे पर जारी बहस के बीच आज स्पष्ट किया कि जिस तरह प्रश्न पूछने का किसी को अधिकार है, उसी तरह सवाल का जवाब देना या नहीं देना दूसरे का अधिकार है। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “प्रश्न पूछना किसी का अधिकार है। ठीक उसी तरह ‘उत्तर’ देना या नहीं देना किसी दूसरे का।” एक अन्य ट्वीट में राजद सुप्रीमो ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा, “लालू मीडिया की वजह से नहीं, मीडिया लालू की वजह से है। उन्हें (मीडिया) मेरा शुक्रगुज़ार होना चाहिए जो बेरोज़गारी के दौर में उन्हें रोज़ी-रोटी दे रखी है। इससे पूर्व सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर बिहार के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने दिल की बात श्रृंखला के तहत लिखे पोस्ट में मीडिया को अपने पिता के खिलाफ दुष्प्रचार से बाज आने की नसीहत देते हुए कहा था कि लालू परिवार के कारण ही मीडिया का रोजगार चल रहा है।
शनिवार, 17 जून 2017
प्रश्न पूछना यदि किसी का अधिकार, तो उत्तर देना या नहीं देना दूसरे का : लालू
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें