रांची,17जून , झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं झारखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने राज्य की रघुवर सरकार से किसानों का कर्ज माफ करने के साथ ही खेती के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है। श्री सोरेन ने आज यहां झामुमो की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किसानों और आम जन समस्याओं को लेकर पार्टी राज्य में आंदोलन चलाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में कर्ज में डूबे किसानों के आत्महत्या करने, सीएनटी-एसपीटी को लेकर राज्य में चल रहे आंदोलन, आंदोलन कर रहे गरीब आदिवासियों पर पुलिस लाठीचार्ज और नक्सल उन्मूलन अभियान के नाम पर गरीब आदिवासी की हत्या समेत अन्य राजनीतिक मुद्दों और संगठनात्मक विषय पर चर्चा हुई। प्रतिपक्ष के नेता ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार पूरी तरह से गुप्त एजेंडे पर काम कर रही है, पंचायतों में सरकार के प्रतिनिधि को मनोनीत करने के नाम पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) कार्यकर्त्ताओं को जगह दिया जा रहा है और कमल क्लब के नाम पर पार्टी कार्यकर्त्ताओं के बीच फंडिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट के मुद्दे पर राज्य जल रहा है, प्रतिदिन कोई न कोई संगठन की ओर से राजाधानी रांची और अन्य हिस्सों में प्रदर्शन किया जा रहा है। पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से ले और किसानों के कर्ज को माफ करें और वैकल्पिक खेती के लिए आवश्यक इंतजाम करें।
रविवार, 18 जून 2017
रघुवर सरकार किसानों का कर्ज माफ एवं खेती की वैकल्पिक व्यवस्था करे : हेमंत
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें