दुमका के निवर्तमान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा नेे बतौर उपायुक्त देवघर जिला का पदभार दिन शनिवार (17 जून 2017) सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में ग्रहण कर लिया । श्री सिन्हा ने देवघर से स्थानांतरित उपायुक्त अरवा राजकमल से प्रभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों से नये उपायुक्त का परिचय कराया गया। उपायुक्त श्री सिन्हा ने पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर में कहा कि श्राईन बार्ड के सदस्य होने के नाते श्रावणी मेला, देवघर की विभिन्न गतिविधियों से संक्षिप्त रूप में वे वाकिफ हैं। अब इसे पूर्ण रूप से जानना है। श्री सिन्हा ने कह कि श्राावणी मेला से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के संदर्भ में निवर्तमान उपायुक्त अरवा राजकमल से उनकी वार्ता नियमित रूप से हुआ करती थी। क्षेत्र में प्राथमिकता के संदर्भ में पत्रकारों के सवालों का जवाब देतेे हुए नये उपायुक्त श्री सिन्हा ने कहा कि कल्याणकारी राज्य की भूमिका के तहत जन सामान्य हेतु प्रारूपित सरकारी योजनाओं के लाभों को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना प्रमुख प्राथमिकता होगी। साथ हीं साथ कर दाताओं के एक-एक पैसे को गुणित रूप में विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से उन तक प्रत्यावर्तित करना लक्ष्य होगा। श्रावणी मेला संचालन के संदर्भ में कहा कि पूर्व से भीड़ व्यवस्थापन, जलार्पण एवं नागरिक सुविधाओं हेतु प्रयुक्त प्रक्रियाएं काफी सुदृढ़ है, फिर भी अपने स्तर से इसे और जनोपयोगी एवं उन्नत बनाने का प्रयास करेंगे। जिला के सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है तभी कामयाबी मिलेगी। पूर्व उपायुक्त अरवा राजकमल ने राहुल कुमार सिन्हा के पदस्थापन को काफी उपयुक्त बतलाया। उन्होंने कहा कि दुमका पदस्थापन के क्रम में श्री आधारभू ने संरचनाओं का काफी विकास किया है तथा दुमका जिला को भू-राजस्व संबंधी समस्याओं से मुक्ति दिलाई गई है। अरवा राजकमल द्वारा नये उपायुक्त के सफलता की कामना करते हुए समाज के सभी वर्गाें से इन्हें सहयोग करने की अपील की गई।
शनिवार, 17 जून 2017
दुमका : राहुल कुमार सिन्हा ने देवघर के उपायुक्त का पदभार ग्रहण किया
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें