राष्ट्रपति चुनाव:राजनाथ और वेंकैया ने की विपक्षी नेताओं से मुलाकात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 जून 2017

राष्ट्रपति चुनाव:राजनाथ और वेंकैया ने की विपक्षी नेताओं से मुलाकात

rajnath-venkaiyah-meet-opposition-for-presidential-election
नयी दिल्ली,16 जून, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह एवं वेंकैया नायडू ने आज राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी(भाकपा) के नेता एस सुधाकर रेड्डी एवं डी राजा और जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के नेता शरद यादव से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार भाजपा के नेताओं ने समाजवादी पार्टी के राम गोपाल यादव और नरेश अग्रवाल से भी मुलाकात की। इससे पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर केंद्रीय मंत्रियों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी(माकपा) के नेताओं सीताराम येचुरी, प्रकाश करात और वृंदा करात से भी मुलाकात की थी। हालांकि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने कहा है कि बिना उम्मीदवार की घोषणा किए बगैर राष्ट्रपति चुनाव के लिए आम सहमति बनाना संभव नहीं है। सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं ने आज भाजपा के दो वरिष्ठ नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी और डां मुरली मनोहर जोशी से भी मुलाकात की। हालांकि भाजपा के सूत्रों ने यह नहीं बताया कि भाजपा नेताओं ने आपस में किस संबंध में चर्चा की। 

कोई टिप्पणी नहीं: