अंधराठाढी/मधुबनी ( मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी ।राजकीय मध्य विद्यालय फुलबरिया एवं सिजौल में बच्चों को विशेष समर कैम्प"चक धूम चक धूम 2017" का आयोजन प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक श्री हरिमोहन चौधरी की अध्यक्षता में हुई।कार्यक्रम की शुरूआत बिहार प्रार्थना गीत हुयी। मनोरंजक बाल गीत सुनाकर बच्चों को मनोरंजन कराया गया। तदोपरांत समन्वयक श्री चौधरी एवं मुख्य साधनसेवी श्री रामचतुर विश्वास के द्वारा बच्चों , अभिभावकों एवं माताओं को विज्ञान का चमत्कार , चमत्कारो का पर्दाफाश, अंक एवं अक्षर से चित्र निर्माण, कबार से जुगार एवं रसोई में विज्ञान आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गयी। इस मौके पर लेखा समन्वयक श्री प्रणव कुमार, विद्यालय प्रधान रमेश कुमार, टोलासेवक ग्राम सेवक बाँतर, राकेश कुमार महतों, कामेश्वर चौधरी एवं राज बहादुर सदाय आदि उपस्थित थे।जवकि गंगद्वार संकुल के मध्य विद्यालय सिजौल चक धूम चक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टोलासेवक श्री हीरा लाल साफी एवं श्रीमती प्रमीला देवी अनुपस्थित रही।दोनों टोलासेवको को मानदेय पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण किया गया।
शनिवार, 17 जून 2017
मधुबनी : विशेष समर कैम्प"चक धूम चक धूम 2017" का आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें