दार्जिलिंग / कोलकाता 17 जून, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आज स्पष्ट किया कि पृथक गोरखालैंड में हिंसा की घटनाओं में गंभीर रूप से घायल इंडियन रिजर्व बल(आईआरबी) के सहायक कमांडेंट किरन तमांग की हालत स्थिर बनी हुई है। सुश्री बनर्जी ने इससे पहले आईआरबी अधिकारी की प्रदर्शनकारियों के हमले में मौत हो जाने की घोषणा की थी। उन्होंने दावा किया कि दार्जिलिंग में सुरक्षा बलों ने गोलीबारी नहीं की है। दार्जिलिंग के 15 विकास मंडलों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के साथ एक बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में संयुक्त मीडिया कांफ्रेंस को संबोधित करते हुये दार्जिलिंग हिंसा काे पूर्वोत्तर राज्यों से जुड़े उग्रवाद से प्रेरित बताया और लोगों से हिल्स में शांति बहाल किये जाने की अपील की। सुश्री बनर्जी ने कहा कि र्जिलिंग हिंसक गतिविधियों को विराम दिये जाने के बाद हिल्स में किसी से भी वार्ता शुरु करने के लिये तैयार है। उन्होंने कहा, “ जीजेएम ने इलाके में प्रत्येक विकास कार्य रोक दिया है तथा बिजलीघर,बांध, स्कूलों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो और पुलिस थानों को आग के हवाले कर रही है और ये सब पूर्वनियोजित कृत्य हैं।”
रविवार, 18 जून 2017
दार्जिलिंग हिंसा में घायल अधिकारी की हालत गंभीर: ममता
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें