दार्जिलिंग हिंसा में घायल अधिकारी की हालत गंभीर: ममता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 जून 2017

दार्जिलिंग हिंसा में घायल अधिकारी की हालत गंभीर: ममता

the-condition-of-the-injured-officer-in-darjeeling-violence-is-serious-mamata
दार्जिलिंग / कोलकाता 17 जून, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आज स्पष्ट किया कि पृथक गोरखालैंड में हिंसा की घटनाओं में गंभीर रूप से घायल इंडियन रिजर्व बल(आईआरबी) के सहायक कमांडेंट किरन तमांग की हालत स्थिर बनी हुई है। सुश्री बनर्जी ने इससे पहले आईआरबी अधिकारी की प्रदर्शनकारियों के हमले में मौत हो जाने की घोषणा की थी। उन्होंने दावा किया कि दार्जिलिंग में सुरक्षा बलों ने गोलीबारी नहीं की है। दार्जिलिंग के 15 विकास मंडलों के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के साथ एक बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में संयुक्त मीडिया कांफ्रेंस को संबोधित करते हुये दार्जिलिंग हिंसा काे पूर्वोत्तर राज्यों से जुड़े उग्रवाद से प्रेरित बताया और लोगों से हिल्स में शांति बहाल किये जाने की अपील की। सुश्री बनर्जी ने कहा कि र्जिलिंग हिंसक गतिविधियों को विराम दिये जाने के बाद हिल्स में किसी से भी वार्ता शुरु करने के लिये तैयार है। उन्होंने कहा, “ जीजेएम ने इलाके में प्रत्येक विकास कार्य रोक दिया है तथा बिजलीघर,बांध, स्कूलों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो और पुलिस थानों को आग के हवाले कर रही है और ये सब पूर्वनियोजित कृत्य हैं।”

कोई टिप्पणी नहीं: