दार्जिलिंग 14 जून, पश्चिम बंगाल में पृथक गोरखालैंड की मांग काे लेकर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के आह्वान पर दार्जिलिंग के सभी सरकारी कार्यालयों में अनिश्चितकालीन बंद के आज चौथे दिन पैरा-मिलिट्री बलों द्वारा जीजेएम नेता विमल गुरुंग के कार्यालय पर छापे की कार्रवाई के विरोध में पूर्ण बंद तथा पार्टी की महिला शाखा की ओर से किये गये प्रदर्शन के बाद समूचे दार्जिलिंग में माहौल अशांत हो गया है। पृथक गोरखालैंड समर्थकों ने पुलिसकर्मियों पर हमला करने के साथ ही एक पुलिस चौकी और मीडिया के एक वाहन को आग लगा दी । पुलिस ने कहा कि गोरखा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर उस समय पत्थरों और पेट्रोल बम से हमला किया, जब वे जीजेएम नेता के कार्यालय में छापा मारकर लौट रहे थे। पथराव से कुछ पुलिसकर्मी घायल हुये हैं और एक मीडिया समूह के वाहन को नुकसान पहुंचा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पृथक गोरखालैंड समर्थकों ने पेडोंग स्थित थाने को कथित रूप से आग लगाने का प्रयास किया, जहां जीजेएम कार्यकर्ता विनोद प्रधान को गिरफ्तार करके रखा गया था। प्रधान की रिहाई की मांग को लेकर जीजेएम की महिला शाखा की कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव और प्रदर्शन किया। सेना और पैरा-मिलिट्री बल के जवानों ने पूर्वाह्न 11 बजे के बाद जीजेएम की यूथविंग की रैली को ध्यान में रखते हुये समूचे दार्जिलिंग में विभिन्न गतिविधियों की तस्वीरें लेनी शुरू कर दी है तथा सभी वाहनों की तलाशी ले रहे हैं। दार्जिलिंग पुलिस अधीक्षक अखिलेश चतुर्वेदी ने संवाददाताओं को बताया कि पाटलेबास में गुरुंग के कार्यालय में कई हथियार और विस्फोटकों का जखीरा मौजूद होने संबंधी सूचना के आधार पर वहां छापा मारा गया। पुलिस ने यहां से भारी संख्या में हथियार और विस्फोटक तथा एक थैले में भरा 2000, 500 और 100 रूपये मूल्य वाले भारतीय करेंसी जप्त किये। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि ऐसी सूचनायें हैं कि इन हथियारों का उपयोग जीजेएम की आज की रैली में किया जा सकता था। छापे की कार्रवाई के दौरान पुलिस के दो वरिष्ठ अधिकारी जावेद शमीम और सिद्धनाथ गुप्ता मौजूद थे। जीजेएम नेता के कार्यालय को सील कर दिया गया है। रिपोर्ट मिलने तक पता नहीं चल सका है कि श्री गुरुंग कहां हैं।
शुक्रवार, 16 जून 2017
दार्जिलिंग का माहौल गर्माया, जीजेएम नेता के आवास पर छापे के बाद पूर्ण बंद
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें