अंधराठाढ़ी/मधुबनी।( मोo आलम अंसारी ) गोरगामा गाव स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में शुक्रवार को पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण महोत्सव मनाया गया। प्रखंड प्रमुख शुभेश्वर यादव, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बीरेंद्र प्रसाद, स्कूल के निदेशक शिक्षाविद सिद्धिनाथ झा और राजबहादुर चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख शुभेश्वर यादव और संचालन भारतेंदु चौधरी ने किया। इस मौके पर लोगो को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि पेड़ पौधे के अभाव में पर्यावरण असंतुलन बढ़ता जा रहा है। पेड़ पौधों की कमी के कारण जल और जीवन दोनों पर ही संकट मंडराने लगा है। ऐसे में हम सभी को मिलकर अपनी धरती को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की शपथ लेनी होगी। शिक्षण संस्थाएं इस कार्य मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इस दौरान बच्चो ने पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली। स्कूल की प्रधानाचार्य वंदना कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों ने बच्चो और शिक्षको के साथ मिलकर स्कूल कैंपस और सड़क के किनारे पर्यावरण के अनुकूल 500 पौधे लगाए साथ ही 1000 और भी पौधे लगाने का संकल्प लिया। मौके पर शिक्षक कन्हैया झा, मनीष चौधरी, दिलीप कर्ण, आशीष, पिंटो भट्टाचार्य, पल्लवी, भावना सहित प्रथम वत्स, नवरत्न कुमार, रियाज़, राखी, प्रिया, सुमित, प्रियांशु, राजन, चंदा, दीपिका, वंदना के साथ साथ दर्ज़नो अभिवावक और ग्रामीण मौजूद थे।
शनिवार, 17 जून 2017
मधुबनी : पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण महोत्सव
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें