वाशिंगटन,01 जून, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज ऐतिहासिक पेरिस जलवायु समझौते के संबंध में महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे । सूत्रों के मुताबिक उन्होंने पेरिस समझौते से बाहर निकलने की अपनी तैयारी पूरी कर ली है। श्री ट्रंप ने आज ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ नारे के साथ एक ट्वीट कर कहा कि वह आज इस संबंध में भारतीय समयनुसार अपराह्न साढ़े तीन बजे घोषणा करेंगे। श्री ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान ग्लोबल वॉर्मिंग कम करने पर 2015 में हुए इस पेरिस समझौते से बाहर होने का वादा किया था । श्री ट्रंप ने इसे अमेरिकी उद्योग को कमजोर करने वाला समझौता बताया था। पेरिस समझौते के तहत पहली बार दुनिया के बड़े देश जलवायु परिवर्तन से निबटने के लिए एकजुट हुए थे। इस समझौते पर संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन समूह के 197 देशों में से 195 देशों ने हस्ताक्षर किए थे। सीरिया और निकारागुआ इस समझौते में शामिल नहीं हुए थे। अगर अमेरिका इस समझौते से बाहर होता है तो वह सीरिया और निकारगुआ की तरह ही समझौते से बाहर होने वाला तीसरा देश होगा। इससे पहले श्री ट्रंप ने ओवल आॅफिस में पत्रकारों से कहा कि वह इस मुद्दे पर दोनों पक्षों के लोगों के विचार सुन रहें हैं लेकिन उन्होंने फिलहान यह बताने से मना कर दिया कि अभी इस निर्णय के बारे में उनके दिमाग में क्या चल रहा है। श्री ट्रंप ने कहा,“मैं इस मुद्दे पर काफी लोगों को सुन रहा हूं। दोनों तरफ से,दोनों तरफ से।
गुरुवार, 1 जून 2017
ट्रम्प जलवायु समझौते पर आज लेंगे निर्णय
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें