कोहिमा,10 जुलाई, नागालैंड के 41 विधायकों ने मुख्यमंत्री डॉ शुरहोजेली लीजीत्सु से यह कहते हुये इस्तीफा मांगा है कि उनके पास पद पर बने रहने के लिये पर्याप्त बहुमत नहीं है। विधायकों ने रविवार को एक सामूहिक बयान जारी कर आरोप लगाया कि 60 सदस्यीय विधानसभा में मुख्यमंत्री को महज 10 विधायकों का समर्थन प्राप्त है और वह ‘कुर्सी से जबरदस्ती चिपके हुये हैं।’ उन्होंने कहा कि जनता द्वारा चुने प्रतिनिधि नहीं होने के बाद भी राज्य की 12 वीं विधानसभा में विधायकों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया। बयान में कहा गया,“इस छोटी अवधि के दौरान ही वह अपना रंग दिखाने लगे और भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दे रहे हैं। उनकी यह सत्ता लोलुपता भारतीय लोकतंत्र की अवधारणा के विपरीत है।” विधायकों ने दावा किया कि मुख्यमंत्री एनपीएफ के अध्यक्ष भी हैं और जिस तरह से उन्हाेंने एनपीएफ विधायकों, मंत्रियों और संसदीय सचिवों को निलंबित किया है,वह ‘तानाशाही अाैर अलोकतांत्रिक’ है। बयान में कहा गया,“नागालैंड के लोगों के सम्मान के लिए हम सक्रिय रूप से जल्द से जल्द एक लोकप्रिय सरकार के गठन की कोशिश कर रहे हैं और हमारा एक मात्र उद्देश्य लोगों की जरूरतों को पूरा करना है।”
सोमवार, 10 जुलाई 2017
नागालैंड में 41 विधायकों ने मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें