नागालैंड में 41 विधायकों ने मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 जुलाई 2017

नागालैंड में 41 विधायकों ने मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा

41-legislators-of-nagaland-demand-resignation-of-dr-shurhozelie
कोहिमा,10 जुलाई, नागालैंड के 41 विधायकों ने मुख्यमंत्री डॉ शुरहोजेली लीजीत्सु से यह कहते हुये इस्तीफा मांगा है कि उनके पास पद पर बने रहने के लिये पर्याप्त बहुमत नहीं है। विधायकों ने रविवार को एक सामूहिक बयान जारी कर आरोप लगाया कि 60 सदस्यीय विधानसभा में मुख्यमंत्री को महज 10 विधायकों का समर्थन प्राप्त है और वह ‘कुर्सी से जबरदस्ती चिपके हुये हैं।’ उन्होंने कहा कि जनता द्वारा चुने प्रतिनिधि नहीं होने के बाद भी राज्य की 12 वीं विधानसभा में विधायकों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया। बयान में कहा गया,“इस छोटी अवधि के दौरान ही वह अपना रंग दिखाने लगे और भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दे रहे हैं। उनकी यह सत्ता लोलुपता भारतीय लोकतंत्र की अवधारणा के विपरीत है।” विधायकों ने दावा किया कि मुख्यमंत्री एनपीएफ के अध्यक्ष भी हैं और जिस तरह से उन्हाेंने एनपीएफ विधायकों, मंत्रियों और संसदीय सचिवों को निलंबित किया है,वह ‘तानाशाही अाैर अलोकतांत्रिक’ है। बयान में कहा गया,“नागालैंड के लोगों के सम्मान के लिए हम सक्रिय रूप से जल्द से जल्द एक लोकप्रिय सरकार के गठन की कोशिश कर रहे हैं और हमारा एक मात्र उद्देश्य लोगों की जरूरतों को पूरा करना है।”

कोई टिप्पणी नहीं: