श्रीनगर 09 जुलाई, आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी के सेना के साथ मुठभेड में मारे जाने की बरसी के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर लगायी गयीं पाबंदियों और कर्फ्यू के कारण कश्मीर में दो दिनाें तक जन जीवन अस्त-व्यस्त रहने के बाद आज स्थिति समान्य है। घाटी के दूसरे इलाके के इतर शोपियां में लगातर तीसरे दिन व्यापार और अन्य गतिविधियां प्रभावित रहीं। इस शहर में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच सुबह झड़प की रिपोर्ट है। अधिकारियाें ने बताया कि शोपियां को छोड़कर घाटी के किसी इलाके से किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। कानून व्यवस्था से संबंधित किसी भी तरह की समस्याओं से निपटने के लिये सरक्षाबलों को जगह-जगह तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने सड़क मार्गों पर लगे अवरोध हटा लिए गए हैं। रविवार को खुली रहने वाली दुुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान सुबह से खुले हैं। शेहर-ए-खास (एसके) सहित दूसरे सभी मार्गों पर यातायात समान्य रूप से चल रहा है। ऐतिहासिक जामिया मस्जिद के आसपास तैनात किए गए सुरक्षाबलों और राज्य पुलिस कर्मियों को भी वापस बुला लिया गया है।
रविवार, 9 जुलाई 2017
शाेपियां को छोड़कर कश्मीर में जन-जीवन सामान्य
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें