मधुबनी, 09 जुलाई, भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के पूर्व दिवस के अवसर पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के क्रम में मधुबनी शाखा एवं अभ्युदय शाखा के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में समारोह पूर्ण तरीके से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सिविल सर्जन महोदय डॉ0 अमरनाथ झा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ0 विनोद कुमार झा के पर्यवेक्षण में 27 पुरुष एवं महिलाओं ने रक्तदान किया। अतिथियों द्वारा एवं संगठन के दायित्वधारियों द्वारा रक्तदाताओं को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट किया गया। कार्यक्रम संयोजक सह शाखा सचिव मुकेश पंजियार, वित्त सचिव, डॉ0 विजय रमन आयोजन के स्वरूप एवम कार्ययोजना तय किया। प्रांतीय संरक्षक उदय जायसवाल ने परिषद द्वारा संचालित सेवा प्रकल्प यथा रक्तदान, निःशुल्क दवा वितरण, उपचार, पैथोलोजिकल जांच आदि कार्यों को रेखांकित किया। भोला नंद झा ने योग शिविर एवं स्वच्छता कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेमी कुमार, सुखदेव राउत, डॉ0 नरेंद्र ना0 सिंह 'निराला', कृष्ण कुमार महासेठ, वेदानंद साह, श्याम नंदन लाल, धर्मेंद्र कुमार पांडेय गजेंद्र प्रसाद आदि ने अपनी सहभागिता दी। अनिता कुमारी पंजियार, मुकेश पंजियार, आशीष कसेरा, अभिषेक कुमार, लक्ष्मण सिंह, राकेश कुमार प्रसाद, मो0 मुख्तार ने उक्त अवसर पर रक्तदान किया।
रविवार, 9 जुलाई 2017
मधुबनी : भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें