दुमका : सभी दण्डाधिकारी व मेला में तैनात कर्मी ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य स्थल पर बने रहेंगे-उपायुक्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 जुलाई 2017

दुमका : सभी दण्डाधिकारी व मेला में तैनात कर्मी ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य स्थल पर बने रहेंगे-उपायुक्त

dc-inspect-baidynath-dham
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) श्रावणी मेला 2017 के मदद्ेनजर बासुकिनाथ धाम के मुख्य प्रदर्शनी षिविर में श्रावणी मेला हेतु प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारियों के साथ दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार नेे ब्रीफिंग किया। उपायुक्त के अनुसार हंसडीहा एवं नोनीहाट में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने हेतु कांट्रोल रुम बनाया गया है। श्रावणी मेला के दौरान मंदिर तक किसी प्रकार के वाहन जाने की अनुमति नहीं रहेगी। मेला क्षेत्र में ईमरजेंसी पर ही पदाधिकारियों की गाड़ी मंदिर तक जायेगी। ऐम्बुलेंस एवं अग्निषामन वाहन को ही सभी जगहों पर जाने की अनुमति रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी दण्डाधिकारी एवं कर्मी ईमानदारी पुर्वक अपने कर्तव्य स्थल पर रहेंगे। उपायुक्त ने कहा कि वैसे दण्डाधिकारी एवं कर्मी जो अपने समय पर अपने कर्तव्य स्थल पर नहीं पाये जायेंग उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। सभी वरीय पदाधिकारी मेला क्षेत्र में बने कांट्रोल रुम में प्रतिदिन उपस्थित रहकर व्यवस्था का जायजा लेंगे। स्वच्छता हमारी प्राथमिकता होगी। बासुकिनाथ आने वाले श्रद्धालु यहाँ से जाने के बाद स्वच्छ वतावरण की चर्चा करें इसपर हमें काम करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में बने शौचालय का प्रयोग करें एवं दूसरों को भी प्रेरित करें। जिला प्रशासन द्वारा बनाये जाने वाले सभी आवासन केन्द्र सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे। असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए सादे लिवास में श्रद्धालुओं के बीच पुलिस के लोग मौजूद रहेंगे ताकि किसी प्रकार की असमाजिक गतिविधि न हो। बाबा पर जलार्पण करने से पूर्व श्रद्धालु बासुकिनाथ धाम स्थित शिवगंगा में स्नान करते है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे मेला अवधि में एनडीआरएफ की टीम शिवगंगा में उपस्थित रहेगी ताकि विशेष परिस्थिति में आसानी से निपटा जा सके। कई बार श्रद्धालु अपनों से बिछुड़ जाते है, इस परिस्थिति में मंदिर प्रबंधन समिति उन्हे घर तक पहुंचने का कार्य करेगी। उपायुक्त मुकेश कुमार ने कांवरिया रुट लाईन का निरिक्षण किया एवं पूरे रुट लाईन में रौशनी की समुचित व्यवस्था का निदेश दिया। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निदेश दिया कि मेला अविधि में सभी ओपी में डाॅक्टरों की पूरी टीम की व्यवस्था मौजूद रहे। ब्रीफिंग के दौरान उपायुक्त मुकेश कुमार के साथ पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल, उप विकास आयुक्त शशि रंजन, अपर समाहर्ता इंदु गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: