नयी दिल्ली, 10 जुलाई, यमन के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री अब्दुलमलिक अब्दुलजलील अल मखलफी चार दिवसीय दौरे पर आज भारत आएंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री अल मखलफी आज शाम भारत पहुंचेंगे और इसके बाद कल वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से द्वविपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगे। दोनों विदेश मंत्रियों के मुलाकात के दौरान द्वविपक्षीय मुद्दों के अलावा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर भी चर्चा होने की संभावना है। अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान उप प्रधानमंत्री अब्दुलमलिक अब्दुलजलील अल मखलफी 12 जुलाई को आगरा जाएंगे और फिर इसके बाद वह 13 जुलाई को स्वदेश रवाना होंगे। अप्रैल 2015 में भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन राहत’ अभियान के तहत छह हजार से भी अधिक भारतीयों को यमन से बाहर निकाला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने ‘ऑपरेशन राहत’ अभियान का नेतृत्व किया था। इस अभियान के तहत भारत ने न सिर्फ अपने देशवासियों को यमन से सुरक्षित बाहर निकाला था बल्कि अन्य देशों के लोगों को भी बचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
सोमवार, 10 जुलाई 2017
यमन के उप प्रधानमंत्री चार दिवसीय दौरे पर आज भारत आएंगे
Tags
# देश
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें