उज्जैन, 10 जुलाई, पहले श्रावण साेमवार पर आज मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा महाकालेश्वर के दर्शन किए। इनमें बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या अधिक थी। पहले श्रावण सोमवार पर भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं का कल देर रात से ही मंदिर के बाहर जुटना शुरु हो गया था। महाकालेश्वर मंदिर में प्राचीन परंपरागत तरीके से डेढ महीने तक श्रावण मास बनाया जाता है। इसी माह के प्रत्येक सोमवार को भगवान की सवारी भी निकलती है। अाज प्रथम सवारी प्रमुख मार्ग से निकलेगी। इसके चलते भी बाहर से अाने वाले दर्शनार्थियों की संख्या काफी अधिक होती है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्रावण माह में मन्दिर में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष संकेत भोंडवे एवं पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह वर्मा ने जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। निर्देशों में कहा गया है कि किसी भी श्रद्धालु के साथ अभद्र व्यवहार न हो। दिव्यांगों को मन्दिर में दर्शन कराने के लिये पृथक से ई-रिक्शा का भी इंतजाम किया गया है। मंदिर के अन्दर कोई भी श्रद्धालु मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेगा। श्रावण मास में मंदिर के पट तड़के ढाई बजे से खुलेंगे।
सोमवार, 10 जुलाई 2017
Home
देश
मध्य प्रदेश
पहला श्रावण साेमवार: महाकालेश्वर मंदिर में चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच उमड़े हजारों भक्त
पहला श्रावण साेमवार: महाकालेश्वर मंदिर में चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच उमड़े हजारों भक्त
Tags
# देश
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
देश,
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें