रांची 09 जुलाई, झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो-प्रजातांत्रिक) ने आज राज्य में किसान, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ 20 जुलाई को विरोध मार्च निकालने की घोषणा की। पार्टी के केन्द्रीय महासचिव बंधु तिर्की ने यहां कहा कि मोरहावादी मैदान से लेकर राजभवन तक निकाले जाने वाले इस विरोध मार्च में राज्य भर से किसान, आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक के अलावा पीड़ित परिवार भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को झाविमो और उसके अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी से काफी उम्मीदें हैं इसलिये पार्टी के यह दायित्व बनता है कि प्रदेश के लोगों पर हो रहे अत्याचार का विरोध करे और आंदोलन के माध्यम से सरकार पर दवाब बनायें। झाविमो के वरीय उपाध्यक्ष सबा अहमद ने कहा कि राज्य में जो घटनायें घटित हो रही हैं वह सरकार की नाकामियों को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने वाले लोगों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार एक कमजोर सरकार है। राज्य की विधि व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो चुकी है और असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों के मन में सरकार का कोई भय ही नहीं दिखता है।
रविवार, 9 जुलाई 2017
20 जुलाई को झाविमो का विरोध मार्च
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें