श्रीनगर 10 जुलाई, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी और आतंकवादी संगठन लश्करे-तैयबा से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। नब्बे के दशक में राज्य में आतंकवाद के पैर पसारने के बाद यह पहला मौका है जब गैर-स्थानीय आतंकवादी और देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश निवासी किसी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, इस घटना ने विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है, पुलिस उपमहानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) मुनीर अहमद खान ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी संदीप कुमार शर्मा उर्फ आदिल को एक अभियान के दौरान गिरफ्तार किया, उसके साथ कुलगाम के मुनीब शाह को भी गिरफ्तार किया गया है। श्री खान ने बताया कि संदीप 2012 में कश्मीर घाटी आया था और यहां एक वेल्डर के रूप में काम कर रहा था। लश्करे-तैयबा में शामिल होने से पहले वह शाहिद अहमद के संपर्क में आया था। उन्होंने बताया कि बशीर लश्करी के समूह से जुड़ा संदीप पिछले महीने अनंतनाग में एक थाना अधिकारी फिरोज अहमद सहित छह पुलिस कर्मियों की हत्या के लिये जिम्मेदार था। बाद में एक मुठभेड़ में लश्करी भी मारा गया और इस दौरान संदीप उसके साथ था। उसके खिलाफ सुरक्षा बलों पर हमले के अलावा चार बैंकों में डकैती डालने और लूट की रकम लश्करे-तैयबा सदस्यों के बीच बांटने का मामला दर्ज था। श्री खान ने कहा कि आपराधिक तत्व अपने निजी लाभ के लिए आतंकवादी समूह में शामिल हो रहे हैं और यह चिंता का विषय होने के साथ ही आने वाले दिनों के लिए एक चुनौती भी है। उन्होंने कहा,“ यह एक नया ट्रेंड सामने आया है। देश के विभिन्न हिस्सों से यहां काम करने आने वाले सभी लोगों का सत्यापन अब गहरायी से किया जायेगा।
सोमवार, 10 जुलाई 2017
जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी कामयाबी, लश्करे-तैयबा आतंकवादी गिरफ्तार
Tags
# अपराध
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें