हैम्बर्ग,08 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी के हैम्बर्ग में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर आज ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे से मुलाकात कर उनसे भगोड़े व्यापारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण के संबंध में सहयोग करने का आग्रह किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। श्री बागले ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर आज ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे से मुलाकात की और उनसे भगौड़े भारतीय व्यापारी विजय माल्या और अन्य आराेपी कारोबारियों के प्रत्यर्पण के संबंध में सहयोग करने की अपील की। श्री मोदी ने इसके अलावा आज इटली के प्रधानमंत्री पाओलो गेंटिलोनी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन से मुलाकात की। श्री मोदी ने दोनों नेताओं से द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के अलावा वैश्विक स्तर पर सहयोग करने पर भी चर्चा की।
रविवार, 9 जुलाई 2017
मोदी ने थेरेसा मे से मुलाकात कर विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर चर्चा की
Tags
# देश
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें