मोदी ने थेरेसा मे से मुलाकात कर विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर चर्चा की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 9 जुलाई 2017

मोदी ने थेरेसा मे से मुलाकात कर विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर चर्चा की

modi-meets-british-pm-seeks-cooperation-for-early-extradition-of-vijay-mallya
हैम्बर्ग,08 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी के हैम्बर्ग में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर आज ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे से मुलाकात कर उनसे भगोड़े व्यापारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण के संबंध में सहयोग करने का आग्रह किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। श्री बागले ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर आज ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे से मुलाकात की और उनसे भगौड़े भारतीय व्यापारी विजय माल्या और अन्य आराेपी कारोबारियों के प्रत्यर्पण के संबंध में सहयोग करने की अपील की। श्री मोदी ने इसके अलावा आज इटली के प्रधानमंत्री पाओलो गेंटिलोनी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन से मुलाकात की। श्री मोदी ने दोनों नेताओं से द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के अलावा वैश्विक स्तर पर सहयोग करने पर भी चर्चा की।

कोई टिप्पणी नहीं: