नयी दिल्ली 08 जुलाई, कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के प्रावधान स्पष्ट नहीं हैं और इससे पूरे देश में भ्रम का माहौल है इसलिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) सरकार की परिकल्पना पर आधारित जीएसटी लागू किया जाना चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जो जीएसटी लागू किया गया है, उसमें जनसामान्य का ध्यान ही नहीं रखा गया है। इसके लागू होने से चारों तरफ भ्रम की स्थिति बन गयी है और विशेष रूप से छोटे कारोबारी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद से देश में 50 फीसदी कारोबार ठप हो गया है और लोगों को पता ही नहीं है कि करना क्या है। परिवहन क्षेत्र तथा कपड़ा उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है और अब निर्यात भी इसकी चपेट में आने लगा है। भ्रम की स्थिति के कारण कारोबारी अपने माल का निर्यात नहीं कर पा रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि जीएसटी की सबसे बुरी मार गैरपंजीकृत छोटे व्यापारियों को झेलनी पड़ रही है। उनका काम पूरी तरह चौपट हो गया है। देश में 80 प्रतिशत छोटे कारोबारी पंजीकृत नहीं है इसलिए जीएसटी लागू होने से वे सबसे ज्यादा परेशान हैं।
शनिवार, 8 जुलाई 2017
मोदी के जीएसटी से बना भ्रम का माहौल : कांग्रेस
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें