कोहिमा, 09 जुलाई, नागालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग ने नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) विधायक दल का नेता एवं डेमोक्रेटिक एलायंस आॅफ नागालैंड (डीएएन) का अध्यक्ष हाेने का दावा करते हुए एनपीएफ नीत डीएएन की नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया है। कल राज्यपाल को लिखे एक पत्र में श्री जेलियांग ने एनपीएफ के 47 विधायकों में से स्वयं सहित 34 विधायकों का समर्थन का दावा किया है। इस तरह उन्होंने कुल 49 विधायकों का समर्थन का दावा किया है। पत्र की प्रतियां मीडिया को भी उपलब्ध करायी गयी है। श्री जेलियांग ने कहा कि दीमापुर में चार जुलाई को उनके निवास पर हुई बैठक में उन्हें एनपीएफ विधायक दल का नेता चुना गया जिसमें उन्हें स्वयं समेत कुल 34 विधायकों ने अपना समर्थन दिया। श्री जेलियांग ने कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री शुरहोजेली लीजीत्सू का मंत्रिमंडल अल्पमत में है , इसलिए उन्होंने राज्यपाल से उन्हें सरकार बनाने के लिए निमंत्रण देने की अपील की है ।
रविवार, 9 जुलाई 2017
जेलियांग का नागालैंड में सरकार बनाने का दावा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें