बेंगलुरू 09 जुलाई, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने आज यहां कहा कि उनकी सरकार राज्य में साम्प्रदायिक द्वेष फैलाने की इजाजत नहीं देगी तथा ऐसी गतिविधियों में शामिल संगठनों से मजबूती से निपटा जाएगा। श्री सिद्दारमैया ने दक्षिण कन्नड जिले में गत तीन दिनों से व्याप्त तनाव के लिये केंद्रीय मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा को जिम्मेदार ठहराते हुये कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता तथा उनकी विभिन्न इकाई शांति बनाये रखे तो स्थिति सामान्य हो जायेगी। उन्होंने कहा, '' राज्य सरकार समाज में साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश करने वाली संस्थाओं से कड़ाई से निपटेगी और विपक्ष को सत्ताधारी पार्टी पर आरोप लगाने के बजाय दक्षिण कन्नड जिले में शांति बहाल करने में सहयोग करना चाहिये।'' इस मौके पर राज्य के वन्य मंत्री तथा दक्षिण कन्नड जिला प्रभारी रामनाथ राय ने कहा कि अगले एक हफ्ते के भीतर विभिन्न संगठनों के साथ शांति बनाये रखने के लिये बैठक की जायेगी और इससे पहले भी जिले में शांति बनाये रखने के लिये सभी प्रयास किये गये थे। श्री राय ने आरोप लगाया कि श्री गौड़ा तथा भाजपा नेता लोगों को उकसाने वाली गतिविधियों में लिप्त थे।
सोमवार, 10 जुलाई 2017
राज्य में साम्प्रदायिक द्वेष फैलाने की इजाजत नहीं दी जायेगी : सिद्दारमैया
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें