नयी दिल्ली,09जुलाई, कैंसर से पीड़ित एक पाकिस्तानी युवती ने इलाज के लिए भारत आने के वास्ते विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से वीजा हासिल करने में मदद मांगी है। मीडिया रिपोर्टाें के अनुसार इस पाकिस्तानी युवती फैजा तनवीर का वीजा आवेदन इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास अस्वीकार कर चुका है। फैजा मुंह के कैंसर से पीड़ित है और उसकी बीमारी घातक स्थिति में पहुंच चुकी है। पाकिस्तान की मीडिया में छपी खबरों के अनुसार फैजा गाजियाबाद के इन्द्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज में इलाज कराने के लिए दस लाख रूपए का अग्रिम भुगतान भी कर चुकी है। लेकिन भारतीय दूतावास ने उसे वीजा देने से मना कर दिया है। फैजा की मां का मानना है कि वीजा आवेदन संभवत: दोनों देशों के बीच तनाव के कारण निरस्त किया गया है। ऐसी स्थिति में फैजा ने साेशल मीडिया की शरण लेते हुए श्रीमती स्वराज को ट्वीट कर भारत का वीजा हासिल करने में उनसे मदद की गुहार लगाई है। ऐसे ही एक ट्वीट में उसने लिखा है ‘मैैडम कृपया मेरी जिंदगी बचाने में मेरी मदद करें’। फैजा ने ट्वीटर पर अपना फोटा भी डाला है जिसमें कैंसर से प्रभावित उसके मुंह का हिस्सा दिखाई दे रहा है।
सोमवार, 10 जुलाई 2017
कैंसर पीड़ित पाकिस्तानी युवती ने सुषमा से मांगी मदद
Tags
# देश
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें