कैंसर पीड़ित पाकिस्तानी युवती ने सुषमा से मांगी मदद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 जुलाई 2017

कैंसर पीड़ित पाकिस्तानी युवती ने सुषमा से मांगी मदद

pakistan-women-ned-sushma-help
नयी दिल्ली,09जुलाई, कैंसर से पीड़ित एक पाकिस्तानी युवती ने इलाज के लिए भारत आने के वास्ते विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से वीजा हासिल करने में मदद मांगी है। मीडिया रिपोर्टाें के अनुसार इस पाकिस्तानी युवती फैजा तनवीर का वीजा आवेदन इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास अस्वीकार कर चुका है। फैजा मुंह के कैंसर से पीड़ित है और उसकी बीमारी घातक स्थिति में पहुंच चुकी है। पाकिस्तान की मीडिया में छपी खबरों के अनुसार फैजा गाजियाबाद के इन्द्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज में इलाज कराने के लिए दस लाख रूपए का अग्रिम भुगतान भी कर चुकी है। लेकिन भारतीय दूतावास ने उसे वीजा देने से मना कर दिया है। फैजा की मां का मानना है कि वीजा आवेदन संभवत: दोनों देशों के बीच तनाव के कारण निरस्त किया गया है। ऐसी स्थिति में फैजा ने साेशल मीडिया की शरण लेते हुए श्रीमती स्वराज को ट्वीट कर भारत का वीजा हासिल करने में उनसे मदद की गुहार लगाई है। ऐसे ही एक ट्वीट में उसने लिखा है ‘मैैडम कृपया मेरी जिंदगी बचाने में मेरी मदद करें’। फैजा ने ट्वीटर पर अपना फोटा भी डाला है जिसमें कैंसर से प्रभावित उसके मुंह का हिस्सा दिखाई दे रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: