पटना. आप माने या न माने. परन्तु यह सत्य है. जब शहरों में बरसात होती है सिर्फ पोल ही खुलने लगती है नाला और रोड निर्माण करने वाले ठेकेदारों और निकाय के अफसर जो नालों की सफाई करवायी है. नगर पंचायत दानापुर निजामत विभाग से अवकाश ग्रहण करने वाले और मखदुमपुर मोहल्ले के निवासी नगीना सिंह कहते हैं कि वार्ड नं. 22 A में नाला ठेकेदारों ने ठीक से निर्माण नहीं किया है.इसके कारण नाला का पानी निकलकर सड़क पर जमा हो जाता है. माननीय पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर नालों की सफाई की गयी.केवल चेम्बर पर ढक्कन हटाकर साफई करके रस्म अदायगी की गयी. भीतर तक नाली की सफाई नहीं करने से कीचड़ के कारण जल बहाव नहीं हो रहा है. यह तो मुख्य मार्ग की समस्या है.बगीचे में रहने वाले बेहाल हैं. घर से निकलना मुश्किल है.यहां तो निगम के अधिकारी और वार्ड पार्षद का दायित्व हैं कि लोगों की समस्या दूर करें.
सोमवार, 10 जुलाई 2017

पटना : शहर में बरसात होती है सिर्फ पोल खोलने के लिए
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें