नई दिल्ली, 09 जुलाई, बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि वह हमेशा से अलग तरह का किरदार निभाना चाहती थी और फिल्म ‘हसीना : द क्वीन ऑफ मुंबई’ के जरिए उन्होंने अपनी सरल-सहज लड़की की इमेज को तोड़ अलग तरह का किरदार निभाया है। फिल्म ‘हसीना : द क्वीन ऑफ मुंबई’ एक बायोपिक है, जिसमें श्रद्धा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की भूमिका में हैं। अपूर्व लखिया निर्देशित फिल्म में श्रद्धा के भाई सिद्धांत कपूर दाऊद की भूमिका में हैं। श्रद्धा ने बताया, “मुझे लगता है कि यह निश्चित रूप से अब तक के मेरे करियर में सबसे अलग भूमिकाओं में से एक है। मुझे लगता है कि मैंने ज्यादातर सकारात्मक किरदार किए हैं और यह पहला ऐसा किरदार है जो ‘ग्रे’ है । मैं उम्मीद करती हूं कि लोग कुछ अलग करने के मेरे सचेत प्रयास का संज्ञान लेंगे। ” श्रद्धा बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की बायोपिक में भी काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि विविधतापूर्ण किरदार निभाने की चाहत पूरी करने के लिए उन्होंने इस फिल्म के लिये हामी भरी है। उन्होंने कहा, “मैं बस कुछ अलग करना चाहती थी। मुझे महसूस हुआ कि मैं नई तरह की फिल्में करना चाहती हूं और अलग तरह के किरदारों का हिस्सा बनना चाहती हूं, इसलिए मैंने ‘हसीना’ और साइना नेहवाल की बायोपिक का हिस्सा बनने का फैसला किया।
सोमवार, 10 जुलाई 2017
अलग तरह का किरदार निभाना चाहती हूँ: श्रद्धा कपूर
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें