नयी दिल्ली, 08 जुलाई, राष्ट्रपति पद के लिए श्रीमती मीरा कुमार को संयुक्त उम्मीदवार बनाने के बाद विपक्षी दल अब उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के नाम पर विचार करने के लिए अगले सप्ताह यहां बैठक करेंगे। सूत्रों के अनुसार बैठक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 11 जुलाई को संसद भवन में यह बैठक बुलाई है। बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, बहुजन समाज पार्टी के सतीश मिश्रा सहित सभी दलों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि विपक्षी दलों के नेताओं से बैठक में प्रत्याशी का नाम सुझाने के लिए कहा जाएगा राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार का नाम तय करने में देरी की वजह से जनता दल यू ने बिहार के पूर्व राज्यपाल तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन किया था। इससे विपक्ष की एकता में दरार आ गयी थी लेकिन ऐसी खबरें हैं कि अब जद यू उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर हेाने वाली इस बैठक में हिस्सा ले सकता है। उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष किसी गैर कांग्रेसी उम्मीदवार के नाम तय कर सकता है क्योंकि राष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस नेता श्रीमती मीरा कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है। सत्तारूप जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से अभी कोई नाम तय नहीं किया गया है और विपक्ष की कोशिश है कि वह पहले ही अपना प्रत्याशी घोषित कर दे। उपराष्ट्रपति पद के लिए पांच अगस्त को चुनाव होना है। इसके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने प्रक्रिया चार जुलाई से शुरू हो चुकी है और 18 जुलाई तक चलेगी। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल दस अगस्त को समाप्त हो रहा है।
शनिवार, 8 जुलाई 2017
सोनिया ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर बुलाई विपक्ष की बैठक
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें