मुंबई 10 जुलाई, विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ दूरसंचार, आईटी और टेक समूहों में हुई जोरदार लिवाली के दम घरेलू शेयर बाजार आज एक प्रतिशत से ज्यादा की छलाँग लगाते हुये नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गये, बीएसई का सेंसेक्स 1.13 प्रतिशत यानी 355.01 अंक की मजबूती के साथ 31,715.64 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.01 प्रतिशत यानी 97.25 अंक की बढ़त में 9,763.05 अंक के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुये। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने आज डिजिटल नवाचार कार्यक्रम ‘प्रोजेक्ट नेक्स्ट’ के लिए दो हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। उसने बताया कि वह वॉयस ऑन एलटीई (वीओएलटीई) तकनीक का परीक्षण कर रही है तथा उसकी योजना जल्द ही इसे लांच करने की है। यही वह तकनीक है जिसके दम पर रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनी रिलायंस जियो ने पिछले साल सितंबर में बाजार में कदम रखते ही क्षेत्र के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया और अन्य कंपनियों को कॉल तथा डाटा दरें घटाने पर विवश कर दिया। इस घोषणा के बाद एयरटेल के शेयर 5.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 405.40 रुपये प्रति शेयर पर पहुँच गये। बीएसई में दूरसंचार समूह का सूचकांक सबसे ज्यादा 3.88 प्रतिशत चढ़ा। आईटी और टेक समूहों में भी करीब तीन-तीन प्रतिशत की तेजी देखी गयी। चौतरफा लिवाली के बीच रोजमर्रा के उपभोक्ता उत्पादों के एफएमसीजी समूह को छोड़कर अन्य समूहों के सूचकांक भी चढ़े है। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 27 हरे निशान में रहीं। एयरटेल के बाद टीसीएस और विप्रो ने सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया। उनके शेयर साढ़े चार फीसदी से ज्यादा की बढ़त में रहे। कोल इंडिया के शेयर सवा तीन प्रतिशत और ल्युपिन के करीब तीन प्रतिशत चढ़े।
सोमवार, 10 जुलाई 2017
नयी ऊँचाई पर शेयर बाजार
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें