नयी दिल्ली 10 जुलाई, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गंभीर बीमारी से ग्रस्त पाकिस्तानी नागरिकों को भारतीय मेडिकल वीसा देने की सिफारिश करने में देरी के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ की आज कड़ी खिंचाई की और कहा कि उनकी सिफारिश मिलते ही पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वीसा दिया जायेगा। विदेश मंत्री ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीसा आवेदन के मामलों का संज्ञान लेते हुए आज नौ ट्वीट करके पाकिस्तान सरकार को घेरा और साथ ही पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में मौत की सजा पाये कुलभूषण जाधव की मां श्रीमती अवंतिका जाधव के वीसा आवेदन को लंबित रखने के लिए भी पाकिस्तान सरकार को आड़े हाथों लिया। श्रीमती स्वराज ने कहा, “भारत में इलाज कराने के लिए मेडिकल वीसा के इच्छुक सभी पाकिस्तानी नागरिकों के प्रति मेरी सहानुभूति है। मुझे भरोसा है कि श्री अज़ीज़ को अपने देश के नागरिकों की चिंता है। पाकिस्तानी नागरिकों को मेडिकल वीसा देने के लिये हमें सिर्फ उनकी सिफारिश की ज़रूरत है।” उन्होंने कहा, “मुझे समझ में नहीं आता कि आख़िर वह अपने ही देश के नागरिकों के लिये सिफारिश करने में इतना संकोच क्यों कर रहे हैं। हमारी ओर से भी श्रीमती अवंतिका जाधव का एक वीसा आवेदन लंबित है जो अपने पुत्र से मिलने पाकिस्तान जाना चाहतीं हैं जिसे मौत की सज़ा सुनायी गयी है।” विदेश मंत्री ने कहा, “मैंने उन्हें वीसा देने के आग्रह के साथ श्री सरताज अज़ीज़ को एक व्यक्तिगत पत्र लिखा है। हालांकि श्री अज़ीज़ ने उस पत्र के मिलने की जानकारी देना भी मुनासिब नहीं समझा। लेकिन मैं मेडिकल वीसा चाहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को भरोसा दिलाती हूं कि श्री अज़ीज़ की सिफारिश मिलते ही हम तुरंत वीसा जारी कर देंगे।” लीवर प्रत्यारोपण कराने के लिये भारत से मेडिकल वीसा का इंतजार कर रहे एक पाकिस्तानी नागरिक की पुत्री सईद अयूब द्वारा कल ट्वीटर पर श्रीमती स्वराज से मदद की गुहार लगाये जाने पर उन्होंने कहा था कि श्री अज़ीज़ की सिफारिश मिलते ही उन्हें वीसा दिया जायेगा।
सोमवार, 10 जुलाई 2017
सुषमा ने की सरताज अज़ीज़ की खिंचाई
Tags
# देश
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें