भागलपुर 08 जुलाई, बिहार में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में ‘बोल बम’ और ‘हर हर महादेव’ के जयघोष के साथ विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आज से शुरू हो गया। बिहार की पर्यटन मंत्री अनीता देवी और नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने संयुक्त रूप से मेले का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए अनीता देवी ने कहा कि इस विश्व प्रसिद्ध मेला में देश के कोने-कोने से आने वाले हजारों-लाखों कावंरियों की सुविधा के लिए बिहार सरकार ने हरसंभव सुविधा उपलब्ध करायी है और आगे इससे भी बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी आगे बढ़ कर कावंरियों की हरसंभव सेवा करें ताकि वे राज्य और यहां के लोगों के प्रति अपने मन में सकारात्मक छवि लेकर जायें। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने मेले की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यहां आने वाले हर कावंरियों को बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सफाई जैसे मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित है। इधर, एक माह तक (सावन) चलने वाले श्रावणी मेला में देश-विदेश के गेरुआ वस्त्रधारी कावंरियों का आना शुरू हो गया है। कावंरिया भागलपुर के सुल्तानगंज में उत्तर वाहिनी गंगा का पवित्र जल अपने कावंर में भर कर लगभग 110 किलोमीटर पैदल दुर्गम यात्रा करते हुए झारखंड के देवघर में स्थित बैद्यनाथ धाम में भगवान शंकर के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में नौवां ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक करते हैं। इस दौरान सुल्तानगंज से देवघर तक सम्पूर्ण कावंरिया मार्ग ‘बोल बम और हर हर महादेव’ के जयघोष से गुंजायमान रहता है और पूरा वातावरण भक्तिमय बन जाता है। हर तरफ गेरुआ वस्त्रधारी कावंरियों का सैलाब नजर आता है। इस बीच जिला प्रशासन ने मेले में आने वाले कावंरियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने और उनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है। वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मेला क्षेत्र और सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि सादे लिबास में पुलिस कर्मी भी तैनात किए गये हैं।
शनिवार, 8 जुलाई 2017
बोम बम के जयघोष के साथ विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें