शिमला,13 अगस्त, हिमाचल प्रदेश में पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोगिरन्दरनगर के निकट भूस्खलन की चपेट में दो बसों के आ जाने से आज 20 लोगों की मौत हो जाने की आशंका है। मलबे से 12 शव निकाले जा चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि मलबे से 12 लोगों के शवों को निकाला गया है। दस से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। आधिकारिक रिपोर्ट में कहा गया है कि मलबे को हटाने के लिए सात मशीनों तथा 50 कर्मचारियों को लगाया गया है। सेना,एनडीआरएफ के साथ लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी राहत अभियान में लगे हैं। मनाली-कटरा बस से आठ शव निकाले गये हैं जिनकी पहचान मंजू (20),शुभम (21), सुचित्रा (19), ज्योति शर्मा (18), अनीता (23), सुरुचि ठाकुर (22), तथा नेहा खादुम के रूप में हुई। एक शव की पहचान नहीं हुई है। इसके अलावा चम्बा-मनाली बस से चार शवों को निकाला गया है जिनकी अभी पहचान नहीं हुई है। शिमला जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 0195226201,226202,226203 और 226204 नंबर जारी किये हैं।
रविवार, 13 अगस्त 2017
हिमाचल में भूस्खलन से 20 लोगों के मरने की आशंका
Tags
# देश
# हिमाचल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
हिमाचल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें