पटना 16 अगस्त, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं के हमले को कायरतापूर्ण कार्रवाई बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने आज यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मोदी जब कल वैशाली जिले के कालापहाड़ गांव में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे तभी रास्ते में राजद के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर हमला किया। लोकतंत्र में इस तरह की कार्रवाई कतई उचित नहीं मानी जायेगी। वैशाली जिले का यह विधानसभा क्षेत्र पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का है । श्री राय ने कहा कि सत्ता जाने के बाद से राजद के नेता और कार्यकर्ता उत्तेजित हो गये हैं और कायरतापूर्ण कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए । कानून तोड़ने वालों को सभ्य समाज कभी माफ नहीं करेगा । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय टाईगर ने आरोप लगाया कि राजद के कथित गुंडों ने श्री मोदी पर कल जानलेवा हमला किया है। राजद कार्यकर्ताओं के इस कृत से उनके पुराने राजपाट की याद फिर से ताजा हो गयी है । उन्होंने कहा कि भाजपा एक अनुशासित कार्यकर्ताओं की पार्टी है लेकिन सब्र का बांध यदि टूटा तो राजद कहीं का नहीं रहेगा ।
बुधवार, 16 अगस्त 2017
सुशील पर हमला राजद कार्यकर्ताओं की कायरतापूर्ण कार्रवाई: भाजपा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें