छपरा 14 अगस्त, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि यदि जनता सचेत नहीं होगी तो तिरंगा की जगह केसरिया झंडा पसंद करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार देश का संविधान बदल देगी। श्री यादव ने यहां रामजयपाल कॉलेज परिसर में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ नारे के साथ 27 अगस्त को होने वाली रैली को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है । उन्होंने लोगों से कहा, “यदि आपलोग सचेत नहीं होंगे तो केन्द्र की भाजपा सरकार देश का संविधान बदल देगी, उसे तिरंगा नही केसरिया झंडा पसंद है ।” उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी साम्प्रदायिक ताकतों के सामने घुटने टेकने वाला नहीं है और उनके मंसूबों को कभी सफल होने नहीं देगी। राजद अध्यक्ष ने कहा कि वह रैली के सिलसिले में अपनी कर्मस्थली एवं गृह जिले सारण प्रमण्डल का दौरा कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में यहां जनसभा का आयोजन किया गया है । सभा को राजद के चाणक्य शिवानंद तिवारी, पूर्व मंत्री चंद्रिका राय, मुनेश्वर चौधरी, विधायक रामानुज, जितेंन्द्र राय, मुंद्रिका राय के अलावा कई अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया । श्री यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा कि उन्होंने महागठबंधन से अलग होकर बिहार की जनता का अपमान किया है । राज्य की जनता ने महागठबंधन को भाजपा के खिलाफ जनादेश दिया था लेकिन श्री कुमार उसी के शरण में चले गये । उन्होंने कहा कि श्री कुमार कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं और इस बार जनता उनकी चालाकी को समझ गयी है ।
सोमवार, 14 अगस्त 2017
तिरंगा नहीं केसरिया पसंद भाजपा देश का संविधान बदल देगी : लालू
Tags
# देश
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें