इटावा, 15 अगस्त, सामजवादी पार्टी (सपा) के सरंक्षक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि चीन एवं पाकिस्तान से इस समय भारत को खतरा है आैर ऐसे में इनसे सतर्क रहने की जरूरत है। श्री यादव ने आज यहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदर्शनी पंडाल में आयोजित समारोह में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि पाक और चीन गठबंधन करके भारत पर हमले की तैयारी कर रहे हैं और देश को सतर्क रहने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि जब वे रक्षा मंत्री थे तो उन्होंने पाकिस्तान को देश की सीमा को बचाने के लिए करारा जवाब दिया था। आज चीन से हम कमजोर नहीं हैं। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में लोहिया, जय प्रकाश नारायण के योगदान को गिनाते हुए कहा कि देश के सामने भुखमरी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसी समस्याएं खड़ी हैं। समाजवादियों के संघर्ष को याद करते हुए उन्होंने कहा कि देश की आजादी में समाजवादियों का महत्वपूर्ण स्थान रहा है इसलिए हमें इस आजादी के महत्व को समझना चाहिए। श्री यादव ने कहा कि समाजवादियों का शुरू से एक ही संकल्प रहा है कि अन्याय को बर्दाश्त ना करें इसलिए नौजवानों, किसानों, युवाओं से अपील है कि वह कहीं भी अन्याय होता देखें तो उसके खिलाफ आवाज उठाएं। किसी भी परिस्थिति में अन्याय को बर्दाश्त न करें। उन्होंने पूरे भाषण में अपने पुत्र अखिलेश के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा। उनका भाषाण सिर्फ आजादी के नाम रहा।
बुधवार, 16 अगस्त 2017
चीन और पाक से देश को सतर्क रहने की जरुरत : मुलायम
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें