दुमका :क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता टीम को दिया जाएगा डेढ़ लाख का नगद पुरस्कार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 अगस्त 2017

दुमका :क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता टीम को दिया जाएगा डेढ़ लाख का नगद पुरस्कार

cricket-tournament-dumka-award
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) आगामी स्वर्गीय प्रमोद लाल क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियों के मद्देनजर डंगालपाड़ा, दुमका  स्थित ग्रामीण बैंक परिसर में जिले के विभिन्न खेल संघों के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई ।  बैठक में सर्वसम्मति से इस बात पर सहमति हुई कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 दिसंबर को होगा। प्रत्येक दिन दो लीग मैच आयोजित किए जाएंगे ।टूर्नामेंट सफेद क्रिकेट बॉल से खेला जाएगा। पूरे टूर्नामेंट में अधिकतम 16 टीमें भाग लेगी। इसमें झारखंड ,बिहार, बंगाल, उड़ीसा ,उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश आदि कई राज्यों की टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट के विजेता टीम को डेढ़ लाख तथा उप विजेता टीम को ₹ 75,000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। बैठक में जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे टूर्नामेंट के प्रायोजक विनोद कुमार लाल, वरुण कुमार , मदन कुमार, अरविंद कुमार, रविकांत झा, वंशीधर पंडित, बादल चटर्जी ,अशोक राउत, उज्जवल कुमार ,अकबर, जटा शंकर झा ,दीपक कुमार झा ,मोहम्मद कमरुद्दीन, विद्यापति झा ,राज किशोर गुप्ता, आदि उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: