भागलपुर 13 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी संगठनों की कथित धमकी के मद्देनजर गृह मंत्रालय के निर्देश पर देश की सबसे बड़ी ताप विद्युत कंपनी राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम(एनटीपीसी)की बिहार के बाढ़ और कहलगांव बिजली संयंत्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि बिहार में पटना जिले के बाढ़ तथा भागलपुर जिले के कहलगांव और पश्चिम बंगाल के फरक्का में एनटीपीसी के बिजली सयंत्रो की सुरक्षा में लगे केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ)को अलर्ट कर दिया गया है। खास तौर पर बंगलादेश की सीमा से लगे पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में फरक्का बिजली सयंत्र की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है और चौबीस घंटे सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे हैं। कहलगांव के सीआईएसएफ कमांडेंट दिलीप कुमार ने बताया कि नेपाल की सीमा के नजदीक होने के कारण इन सयंत्रो की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। सभी स्थानों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे के जरिये सयंत्रों के आंतरिक एवं बाहरी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जा रही है। उनहोने बताया कि सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस की संयुक्त गश्ती मुख्य प्लांट तथा आवासीय परिसर में हो रही है। साथ ही तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। श्री कुमार ने बताया कि दोनों सयंत्रों के लिए कोयले की ढुलाई करनेवाले रेल रैक का परिचालन केंद्रीय सुरक्षा बल एवं रेलवे सुरक्षा बल के निगरानी में हो रहा है। फरक्का सयंत्र के सीआईएसएफ कमांडेंट शंकर झा ने बताया कि आसपास के इलाकों में बंगलादेशी घुसपैठियों की सक्रियता को देखते हुए इस सयंत्र के सभी गेटों और मुख्य कार्यक्षेत्रों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, झारखंड से आने वाले कोयला वाहनों पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
रविवार, 13 अगस्त 2017
एनटीपीसी के बाढ़ और कहलगांव संयंत्राें में हाईअलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें