लखनऊ 13 अगस्त, आल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के उपाध्यक्ष और प्रसिद्ध शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक ने कहा है कि अयोध्या के विवादित धर्मस्थल का फैसला यदि पक्ष में हो जाये तो भी उसे हिन्दुओं को सौंप देना चाहिये। श्री सादिक ने आज यहां कहा, “विवादित धर्मस्थल की जमीन हिन्दुओं को मिलनी ही चाहिये। वह देशवासियों से अपील करते हैं कि मुसलमानों के पक्ष में फैसला अाने पर भी उसे हिन्दुओं को सौंप देना चाहिये।” उन्होंने कहा, “ मेरा मानना है कि एक मस्जिद चली जायेगी लेकिन करोड़ों दिल मिल जायेंगे। इसलिये मैं चाहता हूं कि विवादित धर्मस्थल हिन्दुओं को सौंप देना चाहिये।” शिया धर्मगुरु ने कहा कि यह मसला हिन्दू-मुस्लिम का नहीं है। यह देश का मसला है इसलिये उन्होंने यह अपील देशवासियों से की। गौरतलब है कि हाल ही में शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड ने भी विवादित धर्मस्थल पर मंदिर बनाने और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में मस्जिद बनाये जाने सम्बन्धी बयान दिया था। बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने बताया था कि उच्चतम न्यायालय में इसी आशय का शपथपत्र भी दाखिल किया गया है।
रविवार, 13 अगस्त 2017
Home
उत्तर-प्रदेश
देश
पक्ष में भी फैसला आये तो भी विवादित धर्मस्थल की जमीन हिन्दुओं को सौंप देनी चाहिये : कल्बे सादिक
पक्ष में भी फैसला आये तो भी विवादित धर्मस्थल की जमीन हिन्दुओं को सौंप देनी चाहिये : कल्बे सादिक
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें