नयी दिल्ली 15 अगस्त, आजादी की 70 वीं वर्षगांठ आज देश भर में हर्षोल्लास और उत्साह से मनायी गयी और 'न्यू इंडिया' के साथ-साथ भ्रष्टाचार और गंदगीमुक्त भारत बनाने का संकल्प व्यक्त किया गया। इकहत्तरवें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य समारोह देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के प्रांगण में संपन्न हुआ जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनभागीदारी से शक्तिशाली, समृद्ध तथा भ्रष्टाचार मुक्त ‘नया भारत’ बनाने का आह्वान व्यक्त करते हुये आज साफ किया कि उनकी सरकार आतंकवाद से कड़ाई से निपटेगी लेकिन कश्मीर की समस्या वहां के लोगों को ‘गले लगाकर’ मेलमिलाप से सुलझाएगी ताकि वह फिर से धरती का स्वर्ग बन सके। इस अवसर पर केन्द्र सरकार के मंत्री, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत कई अति विशिष्ट व्यक्ति, गणमान्य लोग और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी समेत कई शहरों में अलर्ट जारी किये गये थे और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। आज सुबह से ही झंडोत्तोलन समारोह में भाग लेने के लिये बच्चे घर से निकल गये थे और लोगों ने तिरंगे खरीद कर अपने-अपने घरों पर फहराये थे। इसके अलावा देश की विभिन्न राजधानियों में मुख्यमंत्रियों ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली तथा सरकारी प्रतिष्ठानों और शैक्षणिक संस्थाओं में बेेहद उत्साह के साथ आजादी की 70 वीं वर्षगांठ मनायी गयी। आज स्वतंत्रता दिवस के दिन ही जन्माष्टमी होने के कारण लोगों में उत्साह और अधिक था तथा सुबह होते ही स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरियां निकालीं एवं देशभक्ति के गाने तथा गीत गाये औरे राष्ट्रभावना से ओतप्रोत रचनाओं का पाठ किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश के सभी स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई तरह के कार्यक्रम करने के निर्देश जारी किये थे।
बुधवार, 16 अगस्त 2017
हर्षोल्लास से मनायी गयी आजादी की 70 वीं वर्षगांठ
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें